pseb.ac.in Punjab Board PSEB 10th Result 2024 Declared: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी कर दिया है. हालांकि ताजा जानकारी के अनुसार, कक्षा 10 के छात्र कल, 19 अप्रैल से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से अपने संबंधित परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे. जल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
इस साल करीब तीन लाख स्टूडेंट्स पंजाब बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षा दी थी. पंजाब बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थीं. मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Steps to Check Punjab Board 10th Result 2024: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Result 2024' लिंक देखें और 'Matric Board Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने 10वीं कक्षा के हॉल टिकट पर लिखे रोल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: पीएसईबी 10वीं स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
कब और कैसे मिलेगी मार्कशीट?
जिन छात्रों ने पंजाब बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षाओं में भाग लिया था, वे पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं. ध्यान रहे यह मार्कशीट प्रोविनजल होती है. ऑफिशियल मार्कशीट और प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए, स्टूडेंट्स को बाद में अपने स्कूल जाना होगा.
PSEB 10th Result 2024 Updates LIVE: Check Here
How to Check Punjab Board 10th Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'PSEB 10th Result 2024' लिंक देखें और उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने 10वीं कक्षा के हॉल टिकट नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आगे के लिए पीएसईबी 10वीं स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि पिछले साल, पंजाब बोर्ड के 10वीं परिणाम के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.56 प्रतिशत था, जो 2022 में 97.94 प्रतिशत की तुलना में 0.38 प्रतिशत की मामूली कम था. पिछले साल पठानकोट ने 99.19 प्रतिशत के साथ टॉप पर, जबकि बरनाला ने 95.96 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर था.
aajtak.in