BSE Odisha Matric Result 2019: 70.78 प्रतिशत स्टूडेंट पास, 5.45 प्रतिशत रिजल्ट नीचे गिरा

BSE Odisha Matric Result 2019:  ओडिसा बोर्ड दसवीं के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं. बीते साल की तुलना में रिजल्ट पांच प्रतिशत से भी ज्यादा नीचे गिरा है, रिजल्ट के बारे में पूरी जानकारी यहां दे रहे हैं.

Advertisement
BSE Odisha Matric Result 2019: : प्रतीकात्मक फोटो BSE Odisha Matric Result 2019: : प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

Odisha Matric 2019 : ओडिसा बोर्ड दसवीं के परिणाम आ गए हैं. स्टूडेंट अपनी ऑनलाइन आंसर शीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दो बजे के बाद चेक कर सकेंगे. इस साल यह परिणाम 70.78 प्रतिशत आया है.  यह बीते साल से 5.45 प्रतिशत नीचे आ गया है. पि‍छले साल ओडिसा का रिजल्ट 76.23 प्रतिशत था. स्कूल और मास शिक्षा विभाग के सचिव प्रदीपता महापात्रा के अनुसार, पास प्रतिशत में गिरावट परीक्षा में सख्ती के कारण आई है. बता दें कि एकेडमिक इयर 2018-2019  की दसवीं की परीक्षा में लगभग 5.23 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. यह परीक्षा 23 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित की गई थी.

Advertisement

मध्यमा स्ट्रीम में 84.62 प्रतिशत पास

ओडिसा बोर्ड दसवीं (Odisha BSE 10th Result 2019) में जहां ओवर ऑल पास पर्सेंटेज 70.78 है. वहीं मध्यमा स्ट्रीम में 84.62% स्टूडेंट पास हुए हैं. क्लास 10 के संस्कृत स्टूडेंट के लिए बोर्ड मध्यमा परीक्षा कराता है.

कैसे चेक करें रिजल्ट

Step 1: ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.ac.in या orissaresults.nic.in पर जाएं

Step 2: यहां 'BSE Class 10th Results 2019' लिंक पर क्लिक करें

Step 3: यहां नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर देकर सबमिट करें

Step 4: आपके स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा

Step 5: रिजल्ट डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले लें

SMS से पाएं रिजल्ट

वेबसाइट के अलावा छात्र RESULTOR10 और स्पेस देकर अपना रोलनंबर डालकर 56263 पर SMS भेजें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement