JEE Main Result 2021: कब जारी होने हैं जेईई मेन सेशन 4 के रिजल्‍ट, देखें आधिकारिक जानकारी

NTA JEE Main Session 4 Result 2021: पहले JEE Advanced 2021 के लिए रजिस्‍ट्रेशन 11 सितंबर से शुरू होने थे जिसके चलते NTA को 10 सितंबर तक JEE Main के रिजल्‍ट जारी करने थे. NTA अब आधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि JEE Advanced के लिए रजिस्‍ट्रेशन 13 सितंबर से शुरू होंगे.

Advertisement
JEE Main Session 4 Result 2021: JEE Main Session 4 Result 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST
  • रिजल्‍ट कल 10 सितंबर को जारी होने वाले थे
  • रिजल्‍ट के साथ ऑल इंडिया रैंक भी जारी की जाएगी

NTA JEE Main Session 4 Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने  JEE Main Session 4 के रिजल्‍ट पोस्‍टपोन कर दिए हैं. एजेंसी की तरफ से रिजल्‍ट की घोषणा 10 सितंबर तक की जानी थी मगर रिजल्‍ट अभी तक जारी नहीं किए गए हैं. रिजल्‍ट अब सोमवार 13 सितंबर तक जारी किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर और रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना सेशन 4 का एग्‍जाम रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement

बता दें कि पहले JEE Advanced 2021 के लिए रजिस्‍ट्रेशन 11 सितंबर से शुरू होने थे जिसके चलते NTA को 10 सितंबर तक JEE Main के रिजल्‍ट जारी करने थे. NTA अब आधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि JEE Advanced के लिए रजिस्‍ट्रेशन 13 सितंबर से शुरू होंगे. इसका अर्थ है कि JEE Main रिजल्‍ट अब 13 सितंबर तक जारी कर दिए जाएंगे.

JEE Main Result 2021 के आधार पर ही कैंडिडेट JEE Advanced के लिए अप्‍लाई कर सकेंगे. केवल टॉप 2.5 लाख उम्‍मीदवार ही JEE Advanced 2021 के लिए रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे. जो उम्‍मीदवार अपने रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in और nta.ac.in पर नज़र बनाकर रखें.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement