CSIR UGC NET June 2024: एनटीए ने जारी किया सीएसआईआर यूजीसी नेट का स्कोर, ऐसे करें डाउनलोड

NTA CSIR UGC NET June 2024 Score: इस साल 2,25,335 उम्मीदवारों ने CSIR UGC NET June 2024 के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 1,63,529 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. यह परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई को देश भर के 187 शहरों में आयोजित की गई थी.

Advertisement
CSIR UGC NET 2024 स्कोरकार्ड जारी (AI जनरेटेड फोटो) CSIR UGC NET 2024 स्कोरकार्ड जारी (AI जनरेटेड फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

CSIR UGC NET June 2024 Score Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) UGC NET जून 2024 के स्कोर जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार, जुलाई में आयोजित हुए CSIR UGC NET एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

उम्मीदवारों को अपना स्कोर देखने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. NTA ने स्कोर कार्ड जारी करते हुए कहा कि CSIR UGC NET 2024 स्कोर कार्ड उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी में डाक या ईमेल के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा.

Advertisement

CSIR UGC NET June 2024: यहां देखें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा
स्टेप 2: होमपेज पर “CSIR UGC NET June 2024 Results” के लिए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल भरें.
स्टेप 4: आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए डाउनलोड करके अपने पास रख लें.

अभी स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

इस साल 2,25,335 उम्मीदवारों ने CSIR UGC NET June 2024 के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 1,63,529 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. यह परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई को देश भर के 187 शहरों में आयोजित की गई थी. एनटीए ने 8 अगस्त को अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की और 11 सितंबर को सुधार के बाद अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key जारी की गई. 

Advertisement

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 1 जून से CSIR UGC-NET के आवेदन मांगे थे जिसका एग्जाम 25, 26 और 27 जून को होना था. NEET पेपर लीक विवाद के बीच इस एग्जाम की पारदर्शिता और अखंडता के मद्देनजर NTA ने CSIR UGC-NET के एग्जाम को स्थगित कर दिया था. 28 जून को NTA ने एक आधिकारिक नोटिस के जरिए एग्जाम की नई तारीख जारी की थी. नोटिस के अनुसार CSIR UGC-NET परीक्षा अब 25, 26 और 27 जुलाई को आयोजित की गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement