NATA Test 2 Answer Key 2023: नाटा टेस्‍ट 2 आंसर की जारी, इस डेट को मिलेंगे रिजल्‍ट

NATA Test 2 Answer Key 2023 @nata.in: कैंडिडेट्स जारी आंसर की पर आपत्तियां भी दर्ज कर सकते हैं. प्राप्‍त आपत्तियों पर विचार के बाद एक फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. एग्‍जाम के रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे.

Advertisement
NATA Answer Key 2023 NATA Answer Key 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

NATA Test 2 Answer Key 2023 @nata.in: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (COA) ने नेशनल एप्‍टीट्यूड टेस्‍ट इन आर्किटेक्‍चर (NATA) टेस्ट 2 की आंसर की जारी कर दी है. जो उम्‍मीदवार नाटा टेस्‍ट 2 में शामिल हुए हैं, वे काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर विजिट कर एग्‍जाम आंसर की चेक कर सकते हैं. वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्‍स दर्ज करने होंगे.

Advertisement

NATA टेस्ट 2 का आयोजन 03 जून, 2023 को किया गया था. शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा दो सेशन में आयोजित की गई थी. पहला सेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया गया है. कुल 17,183 उम्मीदवारों ने टेस्‍ट 2 के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया था जिसमें से 14,932 यानी 81.08 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए.

NATA टेस्ट 2 आंसर की - ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं.
स्‍टेप 2. अब होमपेज पर NATA Test 2 आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और आंसर की स्‍क्रीन पर खुल जाएगी.
स्‍टेप 4: आंसर की चेक करें और अपने पास डाउनलोड कर लें.

कैंडिडेट्स जारी आंसर की पर आपत्तियां भी दर्ज कर सकते हैं. प्राप्‍त आपत्तियों पर विचार के बाद एक फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. एग्‍जाम के रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे. NATA Test 3 का आयोजन 09 जुलाई को किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 24 जून तक रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. 

Advertisement

कब जारी होंगे रिजल्‍ट
NATA Test 2 के रिजल्‍ट काउंसिल द्वारा 13 जून, 2023 को घोषित किए जाएंगे और उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड NATA की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. COA देश भर के आर्किटेक्‍चर संस्थानों में 5 वर्षीय B.Arch डिग्री कोर्स के फर्स्‍ट ईयर में एडमिशन के लिए हर साल NATA परीक्षा आयोजित करता है.

आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement