MP Police Constable Result 2023: मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. जो उम्मीदवार अगस्त में आयोजित हुई एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड मध्य प्रदेश (ESB MP) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर अपना रिजल्ट (MP Police Result 2023) चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती अभियान के माध्यम से 7000 से ज्यादा रिक्तियां भरी जाएंगी. परीक्षा 12 अगस्त से 12 सितंबर तक राज्य भर के 13 जिलों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. एमपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी सितंबर में जारी की गई थी. आपत्तियां 18 सितंबर तक आमंत्रित की गई थीं. अब परिणाम esb.mp.gov.in पर घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
MP Police Constable Result 2023: ये रहा रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'MP Police Constable Result 2023' लिंक एक्टिव हो जाएगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट चेक करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि यह भर्ती अभियान राज्य में कुल 7090 कॉन्स्टेबल रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इनमें कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल) की 2,646 रिक्तियां, कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल को छोड़कर) की 4,444 रिक्तियां शामिल हैं. कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल) रिक्तियां केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं. एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
aajtak.in