MP Board 5th, 8th Revised Result 2023 @rskmp.in: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज, 06 जून को एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं के संशोधित रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जो छात्र एमपी बोर्ड फाइनल परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर विजिट कर अपना संशोधित रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जारी संशोधित रिजल्ट के अनुसार, एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं के रिजल्ट में, 89 हजार से अधिक अतिरिक्त छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.
MP बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षा 25 मार्च से 03 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थीं, जबकि MP बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा 23 मार्च से 01 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थीं. MPBSE कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम 15 मई, 2023 को घोषित किए गए थे. रिजल्ट जारी होने के बाद यह पाया गया कि कई स्कूलों द्वारा छात्रों के असाइनमेंट के नंबर रिजल्ट में नहीं जोड़े गए थे. ऐसे में कई स्टूडेंट्स परीक्षा में फेल हो गए थे.
बोर्ड ने इन छात्रों के रिजल्ट की दोबारा जांच करने का फैसला किया था. इस साल, 8.65 लाख से अधिक छात्र एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 7.70 लाख छात्र एमपीबीएसई कक्षा 8वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए.
MP Board 5th, 8th Revised Result 2023: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें.
स्टेप 3: आपका कक्षा 5 या कक्षा 8 का संशोधित रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 4: इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें.
संशोधित एमपी बोर्ड रिजल्ट के अनुसार, कक्षा 5वीं के 44,293 छात्रों और कक्षा 8वीं के 44,751 अतिरिक्त छात्रों को पास घोषित किया गया है. एमपी बोर्ड कक्षा 8वीं के रिजल्ट के पास प्रतिशत में 4.20 की वृद्धि हुई है, जबकि कक्षा 5वीं के रिजल्ट में 3.75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कोई भी अन्य जानकारी पाने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in