Manipur 10th Result 2024: मण‍िपुर बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोष‍ित, 93.03% स्टूडेंट्स पास, एक छात्र का रिजल्ट होल्ड

Manipur 10th Result: मणिपुर10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो चुका है. जिस स्टूडेंट्स ने इस साल परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इस साल का पास प्रतिशत 93.03 रहा है.

Advertisement
Manipur Board 10th Result 2024 Manipur Board 10th Result 2024

बेबी शिरीन

  • इंफाल,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

Manipur Board 10th Result 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मणिपुर (BSEM) ने हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSCAL) परीक्षा 2024 के परिणाम आज, यानी 27 मई, 2024 को घोषित कर दिए. 10वीं की परीक्षा में 93.03 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा में 37547 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 18995 लड़के और 18552 लड़कियां शामिल हुई थीं. इस साल की परीक्षा में एक छात्र का रिजल्ट होल्ड किया गया है.

Advertisement

इस साल का सबसे परिणाम बेहतर

बता दें कि एचएसएलसी परीक्षा राज्य भर में 15 मार्च से 3 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गई थीं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एचएसएलसी 2024 के लिए कुल पास प्रतिशत 93.03 प्रतिशत है. पिछले दो वर्षों में कुल प्रतिशत में सुधार हुआ है, 2022 और 2023 में पास प्रतिशत 76 प्रतिशत और 82.82 प्रतिशत रहा था.

इस जिले का सबसे बेहतर प्रदर्शन

जिलेवार प्रदर्शन की बात करें तो तेंगनौपाल जिले ने 99.65 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके बाद थौबल 99.04 प्रतिशत और बिष्णुपुर जिले 97.32 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है. जिरीबाम जिले में सबसे कम 50.71 प्रतिशत दर्ज किया गया है. सरकारी स्कूल में 9037 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और पास प्रतिशत 84.34 प्रतिशत रहा है. वहीं, सहायता प्राप्त स्कूल से 1308 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और उनका पास प्रतिशत 92.74 प्रतिशत रहा था. इसके अलावा, निजी स्कूल से 27202 छात्र उपस्थित हुए और पास प्रतिशत 95.93 प्रतिशत रहा है.

Advertisement

एचएसएलसी ग्रेडिंग प्रणाली में ए1 से ई2 तक ग्रेड शामिल हैं. छात्र के अंक उस ग्रेड में प्रदान किए गए जो हर विषय में सुरक्षित है. छात्रों के कुल अंक या समग्र अंक प्रदर्शित या रैंक नहीं किए गए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement