Madras University Result 2023: मद्रास यूनिवर्सिटी यूजी-पीजी के रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड

Madras University Result 2023: मद्रास यूनिवर्सिटी यूजी और पीजी कोर्स की परीक्षाएं 17 नवंबर 2022 से 23 दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई थीं. छात्र, अब यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट unom.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
मद्रास यूनिवर्सिटी यूजी-पीजी रिजल्ट जारी (फोटो - PTI) मद्रास यूनिवर्सिटी यूजी-पीजी रिजल्ट जारी (फोटो - PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

Madras University Result 2023 Declared: मद्रास विश्वविद्यालय (University of Madras या UOM) अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जो छात्र नवंबर में आयोजित हुई इन परीक्षाओं में बैठे थे, वे अब यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट unom.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

Advertisement

मद्रास यूनिवर्सिटी यूजी और पीजी कोर्स की परीक्षाएं 17 नवंबर 2022 से 23 दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित हुई थीं. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 01 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित की गई थी. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Madras University Result 2023: जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले मद्रास यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट unom.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'November Examination 2022 Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट चेक करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

यूजी-पीजी कोर्स के नतीजे घोषित करने के बाद, मद्रास यूनिवर्सिटी अब M.Sc., M.B.A और M.A (HRM) के रिजल्ट जारी करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मास्टर्स कोर्स के रिजल्ट 23 मार्च 2023 को जारी किए जा सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

अभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement