Karnataka B.Ed Result 2021: आर्ट्स, साइंस स्‍ट्रीम की सेलेक्‍शन लिस्‍ट जारी, यहां करें डाउनलोड

Karnataka B.Ed Result 2021: उम्मीदवार Karnataka B.Ed Result 2021 के साथ डिस्‍क्‍वालिफाई हुए उम्मीदवारों की लिस्‍ट भी चेक कर सकते हैं. सेलेक्‍शन लिस्‍ट के साथ, उम्‍मीदवार आर्ट्स और साइंस स्‍ट्रीम के लिए कट-ऑफ भी चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Karnataka B.Ed 2021 Result: Karnataka B.Ed 2021 Result:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

Karnataka B.Ed Result 2021: डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंस्‍ट्रक्‍शन, कर्नाटक ने B.Ed 2021 परीक्षा का रिजल्‍ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.kar.nic.in पर विजिट कर जारी सेलेक्‍शन लिस्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने स्‍ट्रीम के अनुसार जारी सेलेक्‍शन लिस्‍ट डाउनलोड करें. जारी रिजल्‍ट आर्ट्स और साइंस दोनो स्‍ट्रीम के लिए है.

Advertisement

Karnataka B.Ed Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.kar.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे सेलेक्‍शन लिस्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब नये पेज पर अपने स्‍ट्रीम के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: आपके स्‍क्रीन पर pdf फाइल खुल जाएगी, अपना नाम चेक करें.
स्‍टेप 5: सेलेक्‍शन लिस्‍ट अपने पास डाउनलोड करें.

उम्मीदवार Karnataka B.Ed Result 2021 के साथ डिस्‍क्‍वालिफाई हुए उम्मीदवारों की लिस्‍ट भी चेक कर सकते हैं. सेलेक्‍शन लिस्‍ट के साथ, उम्‍मीदवार आर्ट्स और साइंस स्‍ट्रीम के लिए कट-ऑफ भी चेक कर सकते हैं. साइंस और आर्ट्स पाठ्यक्रम के लिए क्रमशः 293 और 361 उम्मीदवारों का चयन किया गया था. अन्‍य कोई भी जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार schooleducation.kar.nic.in पर विजिट करें.

आर्ट्स स्‍ट्रीम सेलेक्‍शन लिस्‍ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
साइंस स्‍ट्रीम सेलेक्‍शन लिस्‍ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement