JEE Mains Result 2023 Paper 2: ये रहा जेईई मेन्स पेपर-2 रिजल्ट चेक करने का तरीका, जल्द होगा जारी

jeemain.nta.nic.in, JEE Mains Result 2023 Paper 2: जेईई मेन्स पेपर-2 ए (B.Arch) और पेपर-2 बी (B.Planning) जनवरी 2023 सेशन में 45 हजार से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है. एनटीए जल्द ही जेईई मेन्स पेपर-2 का रिजल्ट जारी करने वाला है. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीेचे देख सकते हैं.

Advertisement
JEE Mains Result 2023 Paper 2: जल्द जारी होने वाला है जेईई मेन्स पेपर-2 रिजल्ट JEE Mains Result 2023 Paper 2: जल्द जारी होने वाला है जेईई मेन्स पेपर-2 रिजल्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

JEE Mains Result 2023 Paper 2: जेईई मेन्स पेपर-2 रिजल्ट 2023 जारी होने का इंतजार कभी भी खत्म हो सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) का रिजल्ट जारी कर सकता है. जो उम्मीदवार पेपर-2 ए (B.Arch) और पेपर-2 बी (B.Planning) में उपस्थित हुए थे, वे एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना JEE Mains Result 2023 चेक कर सकेंगे.

Advertisement

जेईई मेन्स 2023 पेपर-2 (ए व बी) सिंगल शिफ्ट में 28 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया था. परीक्षा दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे तक चली थी. एनटीए द्वारा जारी एक नोटिस के मुताबिक, इस एग्जाम में 46 हजार से ज्यादा (कुल 46,465) उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिन्हें अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. एनटीए ने बताया था कि पेपर-2 के रिजल्ट जल्द जारी किए जाएंगे. हालांकि रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीदवारों को ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

JEE Mains Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: जेईई मेन रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर, 'JEE Mains Januray Sesseion 1 Result 2023 Paper 2' लिंक एक्टिव हो जाएगा.
स्टेप 3: यहां उम्मीदवार लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
स्टेप 4: उम्मीदवार, रिजल्ट चेक करने साथ उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख सकेंगे.

Advertisement

जेईई मेन्स सेशन-2 जनवरी सेशन की परीक्षाएं 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 01 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थीं जबकि अप्रैल सेशन की परीक्षाएं 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएंगी. नए उम्मीदवारों के साथ जेईई मेन्स में उपस्थित हुए उम्मीदवार भी सेशन-2 में उपस्थित हो सकते हैं. JEE Main 2023 Session 2 registrations जल्द शुरू होंगे.

बता दें कि जेईई मेन्स सेशन 1 पेपर I (B.E/B.Tech) का रिजल्ट 06 फरवरी 2023 को जारी किया गया था. जिसमें कुल 20 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. सभी टॉप 20 कैंडिडेट्स लड़के हैं और किसी भी लड़की ने इस सेशन में 100 पर्सेंटाइल स्‍कोर नहीं किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement