India Post GDS Result 2023 @indiapostgdsonline.gov.in: भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट pdf फॉर्मेट में जारी किए गए हैं जिसमें क्वालिफाइड उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज हैं. मेरिट लिस्ट सभी सर्किलों के लिए जारी कर दी गई हैं. उम्मीदवारों को अपने रीजन की मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर अपना रिजल्ट चेक करना होगा.
India Post GDS Result 2023: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर सभी सर्किल के लिए उपलब्ध शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 3: राज्य पर क्लिक करें और एक नई pdf फाइल खुलेगी.
स्टेप 4: अब उम्मीदवार इसमें अपना नाम और अन्य डिटेल्स चेक करें.
स्टेप 5: मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें और अपने पास एक कॉपी रख लें.
इन शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को 21 मार्च, 2023 को या उससे पहले अपने नाम के सामने उल्लिखित डिवीजनल हेड के माध्यम से अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करवाना होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स की मूल प्रति और दो सेट सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ सत्यापन के लिए रिपोर्ट करना होगा.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in