UCEED Result 2024: आईआईटी में BDes एडमिशन के लिए यूसीईईडी का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

IIT UCEED Result 2024 Declared: UCEED 2024 एग्जाम 21 जनवरी को सिंगल शिफ्ट में सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया था. उम्मीदवार, आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
आईआईटी बॉम्बे आईआईटी बॉम्बे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

UCEED Result 2024 Declared: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने यूसीईईडी 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार जनवरी 2024 में आयोजित हुए अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED) 2024 में उपस्थित हुए थे, वे अब आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

UCEED 2024 एग्जाम 21 जनवरी को सिंगल शिफ्ट में सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया था. 23 जनवरी को प्रोविजनल आंसर-की जारी करके 25 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 01 फरवरी 2024 को फाइनल आंसर-की जारी गई थी और रिजल्ट अब जारी किया गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement

How to Check UCEED Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर UCEED 2024 Result लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

अभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-

बता दें कि यूसीईईडी 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक 11 मार्च तक एक्टिव रहेगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूसीईईडी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

UCEED 2024 के बारे में
अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED) के माध्यम से, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटीबी), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटीडी), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (आईआईटीजी), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद (आईआईटीएच), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की (आईआईटीआर) और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी डिजाइन और विनिर्माण संस्थान जबलपुर (आईआईआईटीडीएमजे) में डिजाइन में बैचलर डिग्री कोर्स (BDes) में एडमिशन मिलता है.

Advertisement

सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक कॉमन मेरिट रैंक (अखिल भारतीय रैंक) मिलेगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को यूसीईईडी 2024 में योग्य उम्मीदवार माना जाता है और उनका स्कोरकार्ड, जारी होने की तारीख से एक साल तक वेलिड रहता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement