ICSI CS Result 2021: तय समय पर जारी नहीं हुआ रिजल्‍ट, देखें कब मिलेगा स्‍कोरकार्ड

ICSI CS Foundation Result 2021: ICSI ने प्रोफेश्‍नल और एग्जिक्‍यूटिव एग्‍जाम रिजल्‍ट सुबह ही वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं जिन्‍हें कैंडिडेट नीचे दिए लिंक पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. ICSI CS Foundation 2021 Result अब से कुछ ही देर में वेबसाइट पर जारी हो सकता है. 

Advertisement
ICSI CS Result 2021: ICSI CS Result 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • रिजल्‍ट शाम 4 बजे घोषित किया जाना था
  • रिजल्‍ट कुछ ही देर में जारी किए जा सकते हैं

ICSI CS Foundation Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) आज 13 अक्‍टूबर को CS June 2021 परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर रहा है. रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर शाम 4 बजे जारी होने थे मगर तकनीकी कारणों से रिजल्‍ट अभी तक रिलीज़ नहीं हो सके हैं. ICSI ने प्रोफेश्‍नल और एग्जिक्‍यूटिव एग्‍जाम रिजल्‍ट सुबह ही वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं जिन्‍हें कैंडिडेट नीचे दिए लिंक पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. ICSI CS Foundation 2021 Result अब से कुछ ही देर में वेबसाइट पर जारी हो सकता है. 

Advertisement

ICSI ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि तकनीकी कारणों से रिजल्‍ट में देरी हो गई है. नोटिस में कहा गया है कि तकनीकी समस्‍या दूर होती ही उम्‍मीदवारों के रिजल्‍ट चेक करने का रिजल्‍ट लाइव हो जाएगा. फाउंडेशन कोर्स रिजल्‍ट शाम 4 बजे घोषित किया जाना था. ICSI CS Professional और Executive रिजल्‍ट पुराने और नए दोनों कोर्सेज़ के लिए घोषित किए गए हैं.

संस्थान ने कहा कि फाउंडेशन छात्रों को केवल डिजिटल मार्क स्टेटमेंट प्राप्त होंगे. हालांकि, प्रोफेश्‍नल कोर्स के लिए, रिजल्‍ट की हार्ड कॉपी छात्रों के रजिस्‍टर्ड पते पर भेजी जाएगी. फाउंडेशन रिजल्‍ट सबसे पहले चेक करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें. कोई भी अपडेट वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा.

प्रोफेश्‍नल एग्‍जाम रिजल्‍ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement