IBPS PO Prelims Result 2022: घोषित हुआ आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक

IBPS PO Prelims Result 2022 Declared at ibps.in: आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती 2022 के लिए प्रारंभिक परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट स्टेट्स चेक कर सकते हैं.

Advertisement
IBPS PO Prelims Result 2022 Declared IBPS PO Prelims Result 2022 Declared

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

IBPS PO Prelims Result 2022 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer / Management Trainee) XII भर्ती 2022 के लिए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम (IBPS PO Resultl) घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार अक्टूबर 2022 में आयोजित हुए आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibpsc.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2022 परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. इसके बाद प्रीलिम्स क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को आईबीपीएस पीओ मेन (IBPS PO Main) 2022 परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. मुख्य परीक्षा की तारीखों की जल्द ही घोषणा की जाएगी और योग्य उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. प्रीलिम्स रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

IBPS PO Prelims Result 2022: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'IBPS PO Prelims Result for CRP-PO/MTs-XII' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि व सिक्योरिटी कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट/स्टेटस खुल जाएगा. अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए इसे डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

आईबीपीएस पीओ मेन 2022
आईबीपीएस पीओ मेन 2022 परीक्षा तिथियों की घोषणा करेगा और ibps.in पर एडमिट कार्ड जारी करेगा. संभावित रूप से, आईबीपीएस पीओ मेन एग्जाम नवंबर के महीने में आयोजित होने की उम्मीद है. परीक्षा 20 नवंबर, 2022 के आसपास हो सकती है. हालांकि सटीक तारीख की जानकारी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द घोषित की जाएगी. 

बता दें कि आईबीपीएस ने फिलहाल पीओ प्रीलिम्स का स्टेट्स जारी किया है जिसमें मेन एग्जाम के लिए क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों की डिटेल्स दी गई हैं. पीओ प्रीलिम्स के मार्क्स बाद में घोषित किए जाएंगे. ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

IBPS PO Prelims Result 2022 Direct Link

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement