CUET UG Result 2023 @samarth.cuet.ac.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2023 के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, CUET UG रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह में ही जारी किए जा सकते हैं. हालांकि, रिजल्ट से पहले, CUET एग्जाम आंसर की जारी की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट कर एग्जाम आंसर की और एग्जाम रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET UG का आयोजन इस वर्ष 21 मई, 2023 से शुरू हुआ था. परीक्षाएं 31 मई, 2023 को समाप्त होने वाली थीं, लेकिन 23 जून, 2023 तक बढ़ा दी गईं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब CUET आंसर की जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका मिलेगा. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद एक फाइनल आंसर की रिलीज़ की जाएगी.
एक बार सीयूईटी रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट कर अपना सीयूईटी स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य डिटेल्स दर्ज करने होंगे.
एक बार CUET स्कोरकार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार केंद्रीय, राज्य और प्राइवेट विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू कर देंगे. कोई भी अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in