CUET UG Final Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2023 की अंतिम उत्तर कुंजी (CUET UG Final Answer Keys) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2023 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब एनटीए सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
CUET UG 2023 परीक्षा 21 मई से 23 जून 2023 के बीच कई फेज में आयोजित की गई थी. परीक्षा भारत के 387 शहरों और देश के बाहर 24 शहरों में आयोजित की गई थी. इस वर्ष लगभग 15 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. एनटीए ने 29 जून को प्रोविजनल आंसर-की जारी कर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया था. प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई है. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपनी फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
How to Download CUET UG Final Answer Key: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: पब्लिक नोटिस सेक्शन में 'Revised Answer Key of CUET (UG) - 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फाइनल आंसर-की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: इस लिस्ट में क्वेश्चन आईडी और करेक्शन आईडी चेक करें.
स्टेप 5: आंसर-की डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
CUET UG Final Answer Key Direct Link
CUET UG Result 2023: कब आएगा सीयूईटी यूजी रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. अब उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनटीए इसी सप्ताह में सीयूईटी यूजी रिजल्ट का जारी कर सकता है. हालांकि एनटीए ने अभी रिजल्ट जारीर करने की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और ntaresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे.
aajtak.in