CUET UG Result 2022 Date: सीयूईटी अंडरग्रेजुएट (CUET UG) परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. UGC के चेयरमैन जगदीश कुमार ने रिजल्ट डेट की घोषणा कर दी है. वे सभी उम्मीदवार जो CUET UG 2022 परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे 15 सितंबर तक अपना एग्जाम रिजल्ट चेक कर सकेंगे. उम्मीदवारों का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा.
एम जगदीश कुमार ने अपने ट्वीट में बताया कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट 15 सितंबर या उससे कुछ दिन पहले घोषित कर दिया जाएगा. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "सभी भाग लेने वाले विश्वविद्यालय CUET-UG स्कोर के आधार पर अंडर ग्रेजुएट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल तैयार रख सकते हैं."
CUET UG रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवार अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट पर CUET UG स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
aajtak.in