CUET PG Result 2024 Declared: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2024) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र मार्च में आयोजित हुई सीयूईटी पीजी परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (CUET PG Result 2024) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
दरअसल, एनटीए ने कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27 और 28 मार्च को सीयूईटी पीजी 2024 आयोजित किया था. परीक्षा भारत के बाहर के 9 शहरों यानी मनामा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, ओटावा, अबू धाबी, वियना और कतर सहित 262 शहरों में स्थित 572 विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी.
How to Check CUET PG Result 2024: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक एनटीए सीयूईटी पीजी वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध 'CUET PG Result 2024' या 'Download Scorecard' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उम्मीदवारों को एक लॉगइन पेज पर निर्देशित किया जाएगा जहां उन्हें अपना आवेदन नंबर, पासवर्ड और आवश्यक सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: एक बार जब उम्मीदवार अपने सभी डिटेल्स जमा करें, तो उनका सीयूईटी पीजी परिणाम 2024 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
CUET PG: भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की लिस्ट
सीयूईटी पीजी 2024 में केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों सहित कुल 190 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं. इनमें 39 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 39 राज्य सरकार के विश्वविद्यालय, 15 सरकारी संस्थान और 97 अन्य (निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय) शामिल हैं.
सीयूईटी पीजी रिजल्ट के बाद क्या?
भाग लेने वाले विश्वविद्यालय एक स्वतंत्र मेरिट सूची बनाएंगे जिसके अनुसार छात्रों के प्रवेश के साथ-साथ काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि सीयूईटी (पीजी) 2024 के लिए प्रश्न पत्रों की तैयारी में लगभग 950 सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स और 200 ट्रांसलेटर एक्टिव थे. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पीजी 2022 से सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों, संस्थानों, संगठनों, स्वायत्त कॉलेजों में सभी स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. एनटीए ने अप्रैल के पहले सप्ताह में अनंतिम उत्तर कुंजी और अंतिम उत्तर जारी किया था.
aajtak.in