CLAT 2022 Result: consortiumofnlus.ac.in पर जारी होने वाला है क्लैट रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

CLAT 2022 Result Latest News: क्लैट 2022 परीक्षा 19 जून, 2022 को आयोजित की गई थी जिसके रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी होने वाले हैं. रिजल्ट के साथ, उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी.

Advertisement
CLAT 2022 Result CLAT 2022 Result

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • क्लैट 2022 रिजल्ट जल्द किए जाएंगे जारी
  • लगभग 61000 उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा

CLAT 2022 Result: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2022 की फाइनल आंसर-की  जारी हो चुकी है. अब उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट (CLAT Result 2022) का इंतजार है. आमतौर पर क्लैट फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद, एक सप्ताह के अंदर-अंदर क्लैट रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं. उम्मीद है कि इस साल की क्लैट परीक्षा 2022 के नतीजे 30 जून या उसके आस-पास कभी भी घोषित किए जा सकते हैं. रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी किए जाएंगे.

Advertisement

CLAT 2022 UG, PG का आयोजन 19 जून, 2022 को 131 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. CLAT 2022 की अंतिम उत्तर कुंजी 23 जून, 2022 को जारी की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आंसर-की चेक नहीं की है, वे ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपनी फाइनल आसंर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.

इस साल लगभग 61 हजार उम्मीदवारों ने क्लैट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें से 56472 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार, NLU 5 वर्षीय LLB प्रोग्राम में लगभग 2,800 सीटों और LLM प्रोग्राम में लगभग 850 सीटों पर दाखिला पा सकते हैं.

How to Check CLAT 2022 Result: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले कंसोर्टियम की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 3: यहां 'CLAT 2022 Scorecard Download link' (रिजल्ट जारी होने के बाद) पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: क्लैट स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

Advertisement

बता दें कि परिणाम घोषित होने के साथ ही, एनएलयू का कंसोर्टियम भी समेकित CLAT 2022 मेरिट लिस्ट जारी करेगा. CLAT 2022 मेरिट लिस्ट में परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के मार्क्स और रैंक शामिल होंगे. इन्हें काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट के लिए बुलाया किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement