CBSE Compartment Result 2022: जारी हुआ सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट, देखें 10वीं का अपडेट

CBSE 10th, 12th Compartment Result 2022 at cbse.gov.in, cbseresults.nic.in: जो उम्मीदवार सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अब 10वीं क्लास के छात्रों को अपने कंपार्टमेंट रिजल्ट का इंतजार है.

Advertisement
CBSE Compartment Result 2022 CBSE Compartment Result 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

सीबीएसई 12वीं कंपार्टमें रिजल्ट जारी हो चुका है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, 07 सितंबर 2022 को कक्षा 12वीं  (इंटरमीडिएट) की कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं. जो छात्र अगस्त 2022 में आयोजित हुई सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अब 10वीं क्लास के छात्रों को अपने कंपार्टमेंट रिजल्ट का इंतजार है.

Advertisement

How to Check CBSE 12th Compartment Result 2022: यहां देखें तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'CBSE 12th compartment result link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और स्कूल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.

बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के कम्पार्टमेंट एग्‍जाम 2022 24 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित की थीं. 12वीं के कंपार्टमें रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं जबकि कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्‍ट कुछ दिनों बाद आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया जाएगा. उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा.

UMANG और डिजिलॉकर ऐप पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा, डिजिलॉकर और UMANG ऐप्‍प पर अपने रिजल्‍ट पा सकेंगे. उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे किसी भी अनाधिकृत जानकारी पर भरोसा न करें और केवल बोर्ड द्वारा जारी नोटिस पर भी भरोसा करें. 

Advertisement

सीबीएसई ने यूनिवर्सिटी को दिया था जरूरी निर्देश

सीबीएसई ने 22 जुलाई, 2022 को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (CBSE Result 2022) घोषित किया था. जो छात्र अपनी परीक्षा पास नहीं कर सके, वे कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए थे. इससे पहले सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर विश्वविद्यालयों से 12वीं की मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी स्वीकार करने को कहा था.

12वीं का कंपार्टमेंट रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement