CBSE Result 2023 Out: सीबीएसई 12वीं में फेल हुए छात्रों के लिए शिक्षामंत्री ने कही ये बात

CBSE Board 12th Result 2023: सीबीएसई 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जबकि 7.57% छात्रों की कंपार्टमेंट आई है. रिजल्ट जारी होने के बाद केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पास हुए छात्रों को बधाई दी, लड़कियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए सरहाना की है.

Advertisement
CBSE Result 2023 CBSE Result 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

CBSE Class 12th Result 2023 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा 2023 का बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 12वीं क्लास में छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत 87.33 रहा है. लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है. छात्राओं का रिजल्‍ट छात्रों से 6% बेहतर रहा है. लड़कों का परसेंटेज 84.67 रहा है, वहीं 90.68 प्रतिशत लड़कियों ने इंटर की परीक्षा पास की है. छात्र, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर 12वीं क्लास का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

CBSE 12th Result 2023 Direct Link LIVE: Check Here

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी बधाई, फेल हुए छात्रों से कहा- हिम्मत न हारें

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से लड़कियों के बेहतर प्रदर्शन की सरहाना की है तो दूसरी ओर फेल या कम मार्क्स पाने वाले छात्रों को हार न मानने के लिए कहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे युवा मित्रों को हार्दिक बधाई जिन्होंने CBSE कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की है. यह सफलता पर खुशी मनाने और साल भर की कड़ी मेहनत के फल को संजोने का पल है. सुखद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.

उन्होंने आगे लिखा, 'कई दोस्त उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे होंगे. मैं उनसे अपील करता हूं कि वे हिम्मत न हारें. एक परीक्षा किसी व्यक्ति की क्षमता को परिभाषित नहीं करती है. कड़ी मेहनत करते रहें और अपने सपनों का पीछा करते रहें, सफलता उन्हीं को मिलती है जो कभी हार नहीं मानते.

Advertisement

लड़कियों की सरहाना करते हुए उन्होंने लिखा, 'वर्षों से, परिणामों की एक उल्लेखनीय विशेषता छात्राओं का प्रदर्शन रहा है. यह जानकर खुशी हुई कि इस साल भी लड़कियां लड़कों से आगे निकल गई हैं. उन्होंने समाज में लड़कियों की शिक्षा की बाधाओं को दूर करने के महत्व पर जोर दिया.'  

CBSE 12th Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं.

CBSE Results 2023 Direct Link

इतने चाहिए पासिंग मार्क्स
छात्र-छात्राओं को सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत स्कोर करना होता है. प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक होना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement