CBSE 10th Term 2 Result 2022: UMANG ऐप पर भी रिजल्‍ट, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

CBSE Board 10th Term 2 Result on UMANG App: परीक्षा में शामिल हुए छात्र UMANG ऐप पर भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्‍ट ऐप के माध्‍यम से चेक करने का तरीका यहां देखें.

Advertisement
CBSE Result on UMANG App: CBSE Result on UMANG App:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से घोषित होंगे रिजल्‍ट
  • रोल नंबर की मदद से कर पाएंगे डाउनलोड

CBSE Board 10th Term 2 Result on UMANG App: सीबीएसई बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. छात्र अपनी टर्म 2 परीक्षा की मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्‍मीदवार फौरन cbse.gov.in अथवा cbseresults.nic.in पर अपनी मार्कशीट देखें. परीक्षा में शामिल हुए छात्र UMANG ऐप पर भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्‍ट ऐप्‍प के माध्‍यम से चेक करने का तरीका यहां चेक करें.

Advertisement

CBSE 10th Term 2 Result 2022: Direct Link to Download

CBSE Board 10th Result 2022: ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: अपने फोन में एप्‍पल स्टोर या प्ले स्टोर से UMANG ऐप डाउनलोड करें.
स्‍टेप 2: एक अकाउंट बनाएं और अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्‍ट्रेशन करें.
स्‍टेप 3: होमपेज पर 'ऑल सर्विसेज' सेक्शन पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: अब, कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट देखने के लिए 'सीबीएसई' विकल्प चुनें.
स्‍टेप 5: अपना रोल नंबर और आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट Digilocker पर भी पा सकते हैं. किसी भी माध्‍यम से रिजल्‍ट पाने के लिए उम्‍मीदवारों को अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा. टर्म 2 के रिजल्‍ट में छात्रों को अपने सब्‍जेक्‍ट वाइस मार्क्‍स भी पता चलेंगे. टर्म 1 एग्‍जाम में बोर्ड ने केवल कैंडिडेट्स को पास होने की जानकारी जारी की थी. छात्रों को अपनी ओरिजिनल फाइनल मार्कशीट अपने स्‍कूलों से प्राप्‍त होगी. किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए आजतक एजुकेशन पर बने रहें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement