CBSE 10th Compartment Result 2023 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 के नतीजे जारी करने वाला है. जो छात्र सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
दरअसल, पिछले पैटर्न के अनुसार बोर्ड आमतौर पर कंपार्टमेंट परीक्षा होने के बाद 10-15 दिनों के अंदर कंपार्टमेंट परिणाम घोषित करता है. इस साल कंपार्टमेंट परीक्षाएं 22 जुलाई को खत्म हुई हैं, इस लिहाज से कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम अगस्त के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
How to Check CBSE Compartment Result 2023: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'CBSE 10th, 12th Compartment Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
सीबीएसई ने कक्षा 10 की कंपार्टमेंट या पूरक परीक्षा 17 से 22 जुलाई तक आयोजित की थी. सीबीएसई ने कंपार्टमेंट छात्रों के लिए 6 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की थी.
बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 12 मई, 2023 को जारी किए गए थे. इस साल सीबीएसई 10वीं क्लास का ओवरऑल पास प्रतिशत 93.12 और 12वीं क्लास का 92.21 प्रतिशत रहा था. छात्रों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
aajtak.in