BSEB Bihar Board 12th Answer Key 2024: बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं, स्टूडेंट्स को अब अपने रिजल्ट (BSEB 12th Result 2024) का इंतजार है. इस बीच बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट (12वीं) बोर्ड परीक्षा की आंसर-की जारी की है. जो छात्र बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट objection.biharboardonline.com पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
बोर्ड एग्जाम की आंसर-की पर उठाएं आपत्ति
आंसर-की जारी करते हुए बोर्ड ने छात्रों को आपत्ति दर्ज करने का मौका भी दिया है. छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट http://objection.biharboardonline.com/ पर जाकर 05 आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं और उसके आधार पर वेलिड प्रूफ के साथ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. ध्यान रहे 05 मार्च शाम 05 बजे के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा.
How to raise objection BSEB 12th Answer Key 2024: ऐसे दर्ज करें आपत्ति
स्टेप 1: बिहार बोर्ड 12वीं आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए सबसे पहले ऊपर दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर अपना रोल नंबर-रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 3: आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 4: वेलिड प्रूफ के साथ आपत्ति दर्ज करें.
स्टेप 5: अब सबमिट पर क्लिक करके कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6: आगे के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी आपत्ति दर्ज करने के लिए यहां क्लिक करें-
बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 01 फरवरी से शुरू हुई थी और 12 फरवरी 2024 तक चलीं. प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद बोर्ड बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी करेगा. उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड मार्च के आखिरी सप्ताह में 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
aajtak.in