बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जल्द ही जारी हो सकते हैं. 12वीं के नतीजे जारी होते ही करीब 13,04,352 छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा. बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं 01 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थीं. अगर आप भी अपना 12वीं का नतीजा चेक करना चाहते हैं तो बिहार बोर्ड की आधिकारिक साइट्स के साथ-साथ aajtak.in पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं.
इन साइट्स पर चेक करें नतीजे
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट का चेक करने और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर बोर्ड रिजल्ट चेक करने का एक्टिव डायरेक्ट लिंक मिलता है, जहां स्टूडेंट्स अपने एग्जाम रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड करके उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं. इसी के साथ, छात्र अपने नतीजे नीचे दी गई वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BSEB Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं में इन विषयों के पासिंग मार्क्स 33 नहीं 30 नंबर?
>results.biharboardonline.com
>biharboardonline.bihar.gov.in
>secondary.biharboardonline.com
>biharboardonline.com
बिहार बोर्ड की आधिकारिक साइट के अलावा आप आजतक के बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 के पेज पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं. aajtak.in पर नतीजे चेक करने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक.
यह भी पढ़ें: BSEB 12th Result 2024 Time: इंतजार खत्म! आज घोषित हो सकती है बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की डेट और टाइम
कैसे चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, रिजल्ट जारी होने के बाद, लिंक एक्टिवेट हो जाएगा.
स्टेप 3: होम पेज पर, 'बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.
aajtak.in