BPSC Results 2022 Declared: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने लेक्चरर, सिविल इंजीनियरिंग लिखित (ऑब्जेक्टिव) कॉम्पिटेटिव एग्जाम, बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एजुकेशन और असिस्टेंट प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग कॉम्प्टिटेटिव एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इन भर्ती परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे अब बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
BPSC Lecturer, Civil Engineering Result 2022
बिहार में लेक्चरर, सिविल इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षा 27 सितंबर 2022 को पटना में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 2,347 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. सिविल इंजीनियरिंग विषय के प्राप्तांक के आधाक पर कंबाइंड मेरिट लिस्ट व कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट के आधार पर आयोग ने कुल 425 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है. क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर की पीडीएफ लिस्ट आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है. इन सभी उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड में उपस्थित होना होगा. इंटरव्यू 17 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा, जिसका डिटेल्ड शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
BPSC Assistant Professor, Education Result 2022
बिहार के कई विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एजुकेशन पद कुल 15 रिक्तियों के लिए 18-19 अक्टूबर 2022 को इंटरव्यू आयोजित किया गया था. इंटरव्यू के लिए कुल 78 योग्य आवेदकों को बुलाया गया था जिनमें से कुल 50 उम्मीदवार ही इंटरव्यू राउंड में उपस्थित हुए थे. आयोग ने अब मेरिट लिस्ट के आधार पर 15 योग्य उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है. सभी चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम की पीडीएफ लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है.
BPSC Assistant Professor, Mechanical Engineering Result 2022
राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग पद पर कुल 263 पदों पर आवेदन मांगे गए थे. लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव) के आधार पर 797 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था. इन सभी उम्मीदवारों का इंटरव्यू 07 से 16 सितंबर 2022 तक और 28-29 सितंबर 2022 को आयोजित किया गया था जिसमें कुल 779 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. आयोग ने 772 उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा, शैक्षणिक योग्यता अंक और इंटरव्यू के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की. कंबाइंड मेरिट लिस्ट के आधार पर कुल 251 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.
BPSC Recruitment Result 2022: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर अपनी पोस्ट के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी.
स्टेप 4: इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
BPSC Lecturer, Civil Engineering Result 2022
BPSC Assistant Professor, Mechanical Engineering Result 2022
BPSC Assistant Professor, Education Result 2022
aajtak.in