BPSC 32nd Judicial Services Result 2023: बिहार 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक

BPSC 32nd Judicial Services Result 2023: बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 4 जून, 2023 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 17819 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से कुल 1675 उम्मीदवारों ने न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई की है.

Advertisement
BPSC 32nd Judicial Services Exam results 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट BPSC 32nd Judicial Services Exam results 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

BPSC 32nd Judicial Services Result 2023: बिहार 32वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म हो चुका है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार प्रतिक्रिया पत्रक/ओएमआर शीट onlinebpsc.bihar.gov.in पोर्टल पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे.

Advertisement

दरअसल, बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 4 जून, 2023 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 17819 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से कुल 1675 उम्मीदवारों ने न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई की है. बीपीएससी न्यायपालिका भर्ती अभियान का लक्ष्य सिविल न्यायाधीशों के लिए कुल 155 रिक्तियों को भरना है. बीपीएससी न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी 14 अगस्त को आयोग की वेबसाइट पर पोस्ट की गई थी. बीपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

BPSC 32nd Judicial Services Exam results 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर न्यायिक सेवा परीक्षा के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: न्यायिक सेवा परीक्षा परिणाम की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें और डाउनलोड करें.
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

Advertisement

BPSC 32nd Judicial Services Exam results 2023 Direct link

यहां देखें जरूरी नोटिस-

बीपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट नोटिस में सूचना दी गई है कि उम्मीदवार 27 सितंबर से उम्मीदवार पोर्टल onlinebpsc.bihar.gov.in पर लॉग इन करके अपनी रिस्पोंस शीट डाउनलोड कर सकते हैं. एक बार लाइव होने पर, ओएमआर शीट डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी. प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा में उपस्थित होना होगा और इसके बाद इंटरव्यू राउंड के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement