Bihar Board 10th Boys Result 2024: बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम जारी हो चुके हैं. इस परीक्षा में पूर्णिया के शिवांकर ने 489 अंक लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टॉपर्स के नामों की घोषणा की है. लड़कियों की तुलना में इस बार टॉप 2 में लड़कों ने जगह बनाई है, लेकिन उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या को देखा जाए तो उसमें लड़कियों का नाम शामिल है.
पिछले छह वर्षों की तुलना में इस साल का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है. परीक्षा में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स में लड़कों का नाम शामिल है. बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2024 में 8,22,587 छात्रों में से 6,80,293 पास हुए हैं, जबकि 8,72,194 में से 6,99,549 छात्राओं ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पास की है.
इस साल चार लाख 52 हजार 302 विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल की है, जिनमें लड़के दो लाख 52 हजार 846 और लड़कियां एक लाख 99 हजार 456 हैं. इसी तरह, सेकेंड डिवीजन में पांच लाख 24 हजार 965 स्टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाई है, जिनमें दो लाख 52 हजार 121 लड़के और दो लाख 72 हजार 844 लड़कियां हैं. कुल तीन लाख 80 हजार 732 छात्रों को थर्ड डिवीजन मिला है, जिनमें एक लाख 66 हजार 93 लड़के और दो लाख 14 हजार 639 लड़कियां हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स
1 - शिवांकर कुमार (489 अंक)
2 - आदर्श कुमार (488 अंक)
3- आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी, साजिया प्रीवीन (486 अंक)
10वीं परीक्षा में डिवीजन वाइज इतने लड़के हुए पास:
फर्स्ट डिवीजन - 2,52,846
सेकेंड डिवीजन - 2,52,121
थर्ड डिवीजन - 1,66,093
कक्षा 10वीं के छात्र अपने संबंधित परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं. इस साल, aajtak.in कक्षा 10 बोर्ड के परिणाम भी होस्ट कर रहा है. छात्र अपने परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए aajtak.in पर जा सकते हैं.
aajtak.in पर ऐसे चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड रिजल्ट:
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपकी 10वीं क्लास की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 6: ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
BSEB 10th Result 2024 Live Updates: Check Here
साल 2023 में रुम्मन अशरफ थे 10वीं के टॉपर
साल 2023 में बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के नतीजे 31 मार्च 2023 को जारी किए थे. पिछले साल 81.04 प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा पास की थी. साल 2023 में 489 अंकों के साथ मोहम्मद रुम्मन अशरफ ने पूरे राज्य में टॉप किया था. कुल 90 छात्रों ने टॉप 10 रैंक में जगह बनाई था. मेरिट में नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा ने 486 अकों के साथ दूसरी रैंक हासिल की था जबकि 484 अंकों के साथ संजू कुमारी, जयनंदन कुमार पंडित और स्नेहा कुमारी ने तीसरी रैंक हासिल की थी.
aajtak.in