Assam Board SEBA HSLC 10th Result 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) HSLC या कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आज 30 जुलाई को सुबह 11 बजे घोषित करेगा. छात्र अपना रिजल्ट SEBA की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर देख सकेंगे. रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक सबसे पहले पाने के लिए आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.
18 जून, 2021 को, असम ने कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा था कि असम सरकार ने महामारी की दूसरी लहर के कारण राज्य बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. स्वास्थ्य और सुरक्षा के आधार पर परीक्षा रद्द करने के लिए सरकार पर बढ़ते दबाव के बाद यह घोषणा की गई थी.
पहले परीक्षाएं 11 मई को होनी थीं, जिसके बाद सरकार ने उन्हें स्थगित कर दिया. इसके बाद 8 जून को, सरकार ने कहा था कि परीक्षा अगस्त के पहले दो सप्ताह में होगी. छात्रों ने सोशल मीडिया पर परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी. लगभग 4.5 लाख छात्रों को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना था. रिजल्ट अब इंटरनल मार्किंग के आधार पर तैयार किया गया है.
aajtak.in