Assam 10th Result: बोर्ड ने जारी किए 10वीं के रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Assam 10th Result: असम बोर्ड Assam HSLC Result 2021 की घोषणा आज, 30 जुलाई 2021 को सुबह 11 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम, SEBA की ओर से कर दी गई है. यहां देखें लिंक.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

Assam Board SEBA HSLC 10th Result 2021:आज सुबह 11 बजे असम बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया.  इस साल लगभग 4 लाख छात्रों ने SEBA असम HSLC परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर SEBA 10th result या असम उच्च मदरसा का परिणाम चेक कर सकते हैं.  

इस साल बोर्ड ने COVID 19 महामारी के कारण परीक्षा रद्द कर दी थी और आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर SEBA 10th result तैयार करने का निर्णय लिया था. SEBA ने असम HSLC परिणाम 2021 तैयार करने के लिए 40:40:20 फॉर्मूले का पालन किया है. 

Advertisement

इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट 

इस साल बोर्ड ने कक्षा 9 और कक्षा 10 की आंतरिक परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को 40% वेटेज के साथ माना था. वहीं स्कूलों ने प्रत्येक छात्र को उनके प्रदर्शन के आधार पर 20% अंक दिए हैं. छात्रों को उनकी मार्कशीट बाद में उनके संबंधित स्कूलों से उपलब्ध कराई जाएगी. अगर पिछले साल की बात करें तो  असम HSLC परिणाम 6 जून को घोषित किया गया था. साल 2020 में कुल 3, 58, 444 स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. SEBA ने 65.49% पास प्रतिशत दर्ज किया था. 

असम बोर्ड की ओर से 10वीं परीक्षा के रजिस्ट्रेशन कराने वाले कुल 4 लाख 38 हजार 828 छात्रों को प्रमोट किया गया है. शिक्षा बोर्ड के अनुसार, SEBA के तहत स्कूलों की कुल संख्या 7,301 है. असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट पाने वाले छात्र-छात्राएं अपनी मार्कशीट डिजिटल फॉर्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे. 

Advertisement

यहां करें चेक 

असम बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम को छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org, sebaresults.in और resultsassam.nic.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि जैसी जरूरी डिटेल की आवश्यकता होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement