Interview Tricky Questions: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों से इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो उम्मीदवार को कंफ्यूज कर देते हैं. ये सवाल सिलेबस से बाहर के होते हैं. इन सवालों के जरिए उम्मीदवारों का प्रेसेंस ऑफ माइंड और कॉन्फिडेंस चेक किया जाता है. इसलिए जरूरी होता है कि उम्मीदवार इन सवालों का जवाब बिना सोच में पड़े दें. पढ़िए कुछ ऐसे ही सवालों के आसान जवाब.
सवाल: पेंसिल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: पेंसिल को हिंदी में कूंची, लेखनी कहते हैं.
सवाल: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?
जवाब: नमक.
सवाल: ऐसी कौन की चीज है जो जलती भी नहीं है और डूबती भी नहीं?
जवाब: बर्फ
सवाल: किस जीव का दिल उसके सिर पर होता है?
जवाब: समुद्री केकड़ा
सवाल: 'बे ऑफ बंगाल' किस स्टेट में है?
जवाब: लिक्विड स्टेट
सवाल: सोने की वो कौन सी चीज है, जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती?
जवाब: चारपाई
aajtak.in