Optical Illusion Image: इस जंगल में छिपा है एक उल्लू, केवल तेज आंखों वाले ही ढूंढ पाएंगे

Spot An Owl in Optical Illusion Image: तस्वीर में दिखाई दे रहे इस बड़े से जंगल में एक छोटा सा उल्लू छिपा हुआ है. बड़े-बड़े लोग उस उल्लू को ढूंढने में फेल हो गए हैं. क्या आपकी तेज नजर उस उल्लू को ढूंढने में कामयाब हो पाएंगी? आइए ढूंढते हैं.

Advertisement
Can You Spot An Owl (Pic Credit: Brightside) Can You Spot An Owl (Pic Credit: Brightside)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

सोशल मीडिया पर हम तरह-तरह के क्विज और पजल गेम्स खेलते हैं. इनमें या तो तस्वीरों में अंतर ढूंढना होता है या फिर तस्वीर में छिपी चीजें ढूंढनी होती हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको छिपा हुआ एक पक्षी ढूंढना है. इन तस्वीरों में छिपी हुई चीजें ठीक बिल्कुल आपकी आंखों के सामने होती हैं. लेकिन उन्हें इतनी चालाकी से छिपाया जाता है कि बड़े-बड़े लोग उसे ढूंढने में फेल हो जाते हैं. 

Advertisement

क्या है तस्वीर? 
आपके सामने जो तस्वीर है, उसमें आपको कई सारे पेड़ नजर आ रहे होंगे. तस्वीर देखने में किसी जंगल की लग रही है. इसी जंगल में एक उल्लू छिपा बैठा है. आपको बस वो उल्लू ढूंढना है. उल्लू बिल्कुल आपकी आंखों के सामने है. क्या आप ढूंढ पाएंगे जंगल में छिपा उल्लू?

जंगल के हर कोने पर अपनी नजर दौड़ाएं, आपको उल्लू जरूर नजर आएगा. अगर आपको उल्लू नजर आ गया है तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं. लेकिन अगर आप उल्लू नहीं भी ढूंढ पाए हैं तो कोई बात नहीं. हम आपको बताएंगे कहां छिपकर बैठा है उल्लू. 

Spot An Owl (Pic Credit: Brightside)

कहां छिपा है उल्लू? 
कई लोगों को बहुत ढूंढने के बाद भी उल्लू नजर नहीं आया है. कई लोगों को ऐसा लग रहा है कि तस्वीर में कोई उल्लू है ही नहीं. लेकिन हम आपको बता रहे हैं, कहां छिपा है उल्लू. तस्वीर को ध्यान से देखिए, जंगल के बाएं तरफ के आगे से तीसरे पेड़ पर उल्लू की आकृति बनी हुई है. उल्लू पेड़ के रंग के जैसा ही है. इसलिए आपको वो आसानी से दिखाई नहीं दिया. क्या अब आपको दिखाई दिया तस्वीर में छिपा उल्लू? 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement