अगर आपको इंडियन एयफोर्स, इंडियन आर्मी और नेवी में
शामिल होना है तो आपको NDA यानी नेशनल डिफेंस
अकेडमी की परीक्षा में शामिल होना होगा. जिसे पास करने के बाद ही आप
तीनों सेनाओं में शामिल हो सकते हैं. बता दें, NDA भारत के उच्च पदों में से एक है. आइए जानते हैं कैसे होती है ये परीक्षा, क्या है पैटर्न और कैसे होगा चयन.
कई बार आप इंडियन एयफोर्स, इंडियन आर्मी और नेवी में शामिल होने के बारे में सोचते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता है कि इसमें शामिल कैस हो सकते हैं. तो इन तीन सेनाओं में शामिल होने के लिए NDA परीक्षा से गुजरना होता है.
क्या है NDA
NDA यानी नेशनल डिफेंस अकेडमी. यहां पर भारत की प्रमुख सेना ( थल सेना, नौसेना और वायुसेना ) में जाने से पहले परीक्षा ली जाती है. जिसे आपको पास करना होगा. जिसे NDA कहा जाता है. आपको बता दें, अगर आपको इन सेवाओं में जाना है तो इसके लिए साल में दो बार NDA की परीक्षा आयोजित की जाती है. जिसका आयोजन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से किया जाता है.
NDA परीक्षा में बैठने के लिए शर्तें
- इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अविवाहित होने चाहिए
- इंडियन आर्मी में शामिल होने के लिए कक्षा 12वीं पास की हो.
- इंडियन एयरफोर्स और नेवी में शामिल होने के लिए कक्षा 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स विषय पढ़ा हो.
- फिजिकल फिटनेस अच्छी होनी चाहिए.
- आपकी उम्र 16.5 से 19 साल के चाहिए. वहीं उम्र सीमा के लिए यूपीएससी की वेबसाइट देखें
- आपकी लंबाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
कैसी होती है परीक्षा NDA की परीक्षा का आयोजन UPSC द्वारा लिखित परीक्षा से किया जाता है. परीक्षा में सफल होने के बाद उमीदवार का इंटरव्यू होता है. जिसके बाद सामान्य योग्यता, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, शारीरिक और सामाजिक कौशल, चिकित्सा परीक्षण, टीम निर्माण कौशल और विस्तृत व्यक्तित्व परीक्षण किया जाता है.
फिर पास हुए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाती है.
सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद राष्ट्रीय रक्षा अकादमी उमीदवार को सेवा देने से पहले एक साल की ट्रेंनिग के लिए अपनी संबंधित अकादमी में भेजती है जैसे- सेना के उमीदवार को IMA देहरादून, नौसेना को INA एजिला केरल और और वायुसेना उमीदवार को हैदराबाद भेजा जाता है.
थल सेना , नौसेना और वायुसेना में भर्ती होने के लिए
नौसेना और वायु सेना
ध्यान रहे नौसेना और वायु सेना में भर्ती होने के लिए आपने कक्षा 11वीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम से की हो. इसी के साथ आपको पास फिजिक्स और मैथ का होना अनिवार्य है. 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक आए हों.
थल सेना
अगर आपको थल सेना यानी इंडियन आर्मी में शामिल होना है तो आपने किसी भी विषय में कक्षा 12वीं पास की हो.
2 बार होते है परीक्षा
NDA की परीक्षा साल में दो बार यूपीएससी की ओर से आयोजित की जाती है. वहीं परीक्षा के फॉर्म जून और दिसंबर में निकलते हैं. जिसे आप यूपीएससी upsc.gov.in की वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं.
क्या है SSB इंटरव्यू राउंड
जो उम्मीदवार NDA परीक्षा पास कर लेते हैं उन्हें SSB इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है. इसमें कई तरह के टेस्ट होते हैं जैसे फिजिकल टेस्ट, एप्टी टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू आदि टेस्ट होते हैं जिन्हें क्लियर करना होता है.
NDA की ट्रेंनिग
NDA का प्रोसेस पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को उन पदों के लिए ट्रेनिंग दी जाती है जो उन्होंने चुनी है. जब उम्मीदवार सभी ट्रेनिंग को पास कर लेते हैं तो वह NDA में उस पोस्ट को ज्वाइन कर सकते हैं. तो इस तरह से आप NDA में इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी. एयरफोर्स में शामिल हो सकते हैं.