यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है. 12वीं की परिक्षा में बड़ौत, बागपत की तनु तोमर ने टॉप कर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया और अपने माता-पिता समेत स्कूल का भी नाम रौशन कर दिया. 12वीं में तनु को 97.80 प्रतिशत अंक मिले हैं. बता दें कि तनु तोमर एक किसान की बेटी हैं और अपने जीवन में वह एक कामयाब डॉक्टर बनना चाहती हैं.
सभी को तनु ये मैसेज देना चाहती हैं
आजतक को दिए एक इंटरव्यू में तनु ने बताया, "मैं सभी को ये संदेश देना चाहती हूं कि बहुत मेहनत करो और अपने स्कूल का नाम आगे बढ़ाओ." तनु ने बताया, "पापा का सपना था कि मैं यूपी बोर्ड में टॉप करूं और स्कूल का नाम आगे बढ़ाऊं. मैंने अपने पापा का सपना पूरा किया है और स्कूल का नाम आगे बढ़ाया है. मैंने जितनी मेहनत की थी, उतने ही नंबर मुझे मिले हैं."
तनु तोमर ने बताया, "मैंने रोजाना 19 से 20 घंटे पढ़ाई की है. 11वीं क्लास से टॉप करने का सपना देखा था और तभी से मेहनत करनी शुरू कर दी थी."
इन लोगों को देती हैं सफलता का श्रेय-
तनु अपनी कामयाबी को लेकर कहती हैं, "मैं अपनी सफलता का श्रेय परिवार और स्कूल को देती हूं. स्कूल वालों ने मुझे समय दिया, मुझे एक्स्ट्रा क्लासेस दीं. मैंने जून में भी जून में भी एक्स्ट्रा क्लास ली थीं."
किन लोगों ने किया सपोर्ट-
तनु ने बताया, "घर में मुझे सभी ने सपोर्ट किया, खासकर मम्मी पापा ने. मम्मी मुझसे कोई काम नहीं कराती थीं, वो मुझे पढ़ने के लिए पूरा समय देती थीं. सभी का सपना है कि मैं डॉक्टर बनूं और मैं ये सपना पूरा कर के रहूंगी.'"