आईएएस की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इसके लिए हर साल लाखों की संख्या में छात्र तैयारी करते हैं. जितनी मुश्किल लिखित परीक्षा होती है उतना ही मुश्किल इंटरव्यू होता है. क्योंकि इंटरव्यू ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ से सवाल पूछे जाते हैं. आइए जानते हैं उन सवालों के बारे में जो आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए हैं.
अगर आपके एक हाथ में 3 सेब , 4 संतरे और दूसरे हाथ में 4 सेब और 3 संतरे हैं, तो आपके पास क्या है ? जवाब- बहुत बड़े हाथ.
इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट के लिए एक कप कॉफी मंगाई. कॉफी का कप कैंडिडेट के सामने रखकर पूछा- what is before YOU? जवाब- कैंडिडेट ने 'T' में अपना जवाब दिया. क्योंकि इंटरव्यूअर ने पूछा था, बिफोर 'U' यानी 'U' से पहले क्या आता है.
आप एक हाथ से किसी हाथी को कैसे उठा सकते हैं ? जवाब- आपको ऐसा कोई हाथी नहीं मिलेगा जिसके हाथ हों.
अगर 8 लोगों ने दीवार बनाने के लिए 10 घंटे का समय लिया है तो 4 लोगों को इसे बनाने में कितना समय लगेगा? जवाब- दीवार पहले से ही बन चुकी है, तो उन्हें समय नहीं लगेगा.
एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं. उनका नाम जनवरी, फरवरी और मार्च हैं. बिल्ली का नाम क्या है ? जवाब- क्या. इसका जवाब, सवाल में ही है. बिल्ली का नाम 'क्या' है.
James Bond को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है. लेकिन वो बच जाता है. कैसे? जवाब- क्योंकि वो प्लेन उन समय रनवे पर था.
नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा ? जवाब- नाग मुझे पंच नहीं कर सकता.