14 जून को ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट यानी जेईई एडवांस 2019 परीक्षा के परिणाम जारी किए गए. जल्द ही काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा. जहां JEE एडवांस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को देश की प्रतिष्ठित IIT में एडमिशन दिए जाएंगे. वहीं अगर किसी कारणवश आपका आईआईटी में एडमिशन नहीं हुआ तो आप देश के इन टॉप कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.
बता दें, हर संस्थान एडमिशन के लिए कट-ऑफ जारी करता है. वहीं IIT रुड़की द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में जारी हुए अंकों के आधार पर IIT में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट योग्य होते हैं. वहीं ये ऐसे कॉलेज हैं जहां आप जेईई एडवांस के स्कोर दिखाकर एडमिशन ले सकते हैं.
भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (IIST), तिरुवनंतपुरम
राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (RGIPT), रायबरेली
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी, विशाखापत्तनम
लड़कियों के लिए IIT में रिजर्वेशन
महिला उम्मीदवारों के लिए आईआईटी में 17 प्रतिशत सुपरन्यूमेरी सीटें आरक्षित हैं.
IIT में मिलेगें ये कोर्सेज
1- B.Tach
2- B.S
3- B.Arch
4- Dual Degree B.Tech- M.Tech
5- Dual Degree B.S- M.S
6- Integrated M.Tech
7- Integrated M.Sc