Advertisement

एजुकेशन

हिट एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा चुनावी मैदान में रहे फ्लॉप

aajtak.in
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST
  • 1/7

मुंबई की नालासोपारा सीट से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को सियासी हार मिली है. यहां तीसरी बार भी क्षितिज ठाकुर ने जीत दर्ज की है. आइए जानिए- कौन हैं शिवसेना के प्रत्याशी प्रदीप शर्मा. प्रतिद्वंद्वी की जीत से ज्यादा है जिनकी हार का चर्चा.

  • 2/7

बता दें कि प्रदीप शर्मा ने वालेंट्री (स्वैच्छिक) रिटायरमेंट लिया था. उन्होंने पुलिस विभाग में 35 साल नौकरी की, जहां वो अपनी ईमानदार और तेजतर्रार छवि के लिए पहचाने गए.

  • 3/7

उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाना जाने लगा. इसके पीछे उनका पूरा रिकॉर्ड है, ये आंकड़े बताते हैं कि प्रदीप शर्मा ने 150 से ज्यादा अपराधियों और आतंकियों का एनकाउंटर किया है.

Advertisement
  • 4/7

प्रदीप शर्मा ठाणे क्राइम ब्रांच में तैनात थे. वे ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) के प्रमुख थे. प्रदीप शर्मा को कुछ वर्षों के निलंबन के बाद दोबारा से बहाल किया गया था. उसी दौरान उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देकर उन्होंने शिवसेना से चुनाव लड़ने के लिए टिकट लिया.

  • 5/7

मुंबई में गैंगवार के दौर में प्रदीप शर्मा, विजय सालसकर और दया नायक जैसे पुलिस अधिकारियों ने बड़ी संख्या में बदमाशों का एनकाउंटर किया था. बताया जाता है कि साल 2006 में लखन भैया एनकाउंटर मामले में उन पर कुछ आरोप लगे थे, यहां तक कि उन्हें जेल तक हो गई थी. फिर बाद में वो बहाल हो गए थे.

  • 6/7

इतनी है संपत्ति

प्रदीप शर्मा ने चुनावी हलफनामे  में अपनी और पत्नी की संपत्ति 36.21 करोड़ रुपये घोषित की थी. इसमें उनकी चल संपत्ति 1.81 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी की चल संपत्ति 14.02 करोड़ रुपये घोषित की थी.

Advertisement
  • 7/7

इस सीट पर वोटरों की संख्या 2,41,079 से अधिक है. नालासोपारा महाराष्ट्र के ठाणे जिले का एक शहर है जिसे कभी शूर्पणखा के नाम से जाना जाता था. इस क्षेत्र की विधान सभा सीट में बहुजन विकास अघाड़ी का कब्जा है, ये एक अनारक्षित सीट है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement