मेडिसिन, फिजिक्स, केमेस्ट्री और शांति पुरस्कार के बाद अब
अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है.
जिसमें भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र का
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बता दें वह पहले
अर्थशास्त्र कैटिगरी में ये सम्मान पाने वाले भारतीय मूल के
अमेरिकी नागरिक हैं. आइए ऐसे में जानते हैं कितने भारतीय
और भारतीय मूल के व्यक्तियों को नोबेल पुरस्कार से
सम्मानित किया गया है.
रवीन्द्रनाथ टैगोर
कवि, साहित्यकार, दार्शनिक रवीन्द्रनाथ टैगोर भारत के पहले
व्यक्ति थे, जिन्हें साल 1913 में नोबेल पुरस्कार से
सम्मानित किया गया था.
चन्द्रशेखर वेंकटरमन
1930 में चंद्रशेखर वेंकटरमन (सीवी रमन) को फिजिक्स के
क्षेत्र नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया था. प्रकाश के क्षेत्र में
अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए सीवी रमन को नोबेल पुरस्कार
दिया गया था. उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार प्राप्त
करने वाले पहले भारतीय होने का गौरव भी प्राप्त है.
मदर टेरेसा
गरीबों और बीमारी से पीड़ित रोगियों के लिए अपना पूरा जीवन
समर्पित करने वाली मदर टेरेसा को शांति के नोबेल पुरस्कार
से सम्मानित किया गया था. साल 2016 में रोमन कैथोलिक
चर्च के पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत घोषित कर दिया
था.
अमर्त्य सेन
साल 1998 में अमर्त्य सेन को अर्थशास्त्र में उनके योगदान
के लिये नोबेल पुरस्कार मिला था.
कैलाश सत्यार्थी
भारत में बाल अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले कैलाश
सत्यार्थी को साल 2014 के लिए संयुक्त रूप से नोबेल शांति
पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी. मदर टेरेसा (1979) के
बाद कैलाश सत्यार्थी सिर्फ दूसरे भारतीय हैं जिन्हें नोबेल
शांति पुरस्कार से नवाजा गया है. बता दें, सत्यार्थी भारत में
एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘बचपन बचाओ
आंदोलन’ चलाते हैं जो बच्चों को बंधुआ मजदूरी और
तस्करी से बचाने के काम में लगी है.
ये हैं भारतीय मूल के व्यक्ति जो हुए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित
अभिजीत बनर्जी
इस साल भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र के
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वह अर्थशास्त्र
कैटिगरी में नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय मूल के
अमेरिकी नागरिक हैं. वैश्विक गरीबी कम करने की दिशा में
किए गए प्रयासों के लिए उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित
किया गया है. इससे पहले 1998 में अमर्त्य सेन को
अर्थशास्त्र का नोबेल दिया गया था.
हरगोविंद खुराना
महान भारतीय-अमेरिकी बायोकेमिस्ट हरगोविंद खुराना को
1968 में फिजियोलॉजी और मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार से
सम्मानित किया गया था. बता दें, उन्हें जेनेटिक कोड पर
उनके काम के लिए नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया
था. उन्हें डीएनए-आरएनए के रहस्यों को उजागर करने और
टेस्ट ट्यूब बेबी के परीक्षण का श्रेय दिया जाता है.
सुब्रह्मण्यम चन्द्रशेखर
सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर भारतीय मूल के खगोलभौतिक शास्त्री
थे. 1983 में फिजिक्स के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था.
वेंकटरामन रामकृष्णन
साल 2009 में भारतीय मूल के अमेरिकी विज्ञानी वेंकटरमण
रामकृष्णन को केमेस्ट्री के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए
नोबेल पुरस्कार दिया गया था.
वी. एस नायपॉल
साल 2001 में भारतीय मूल के प्रसिद्ध लेखक वीएस नायपॉल
को साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया
था.