Advertisement

एजुकेशन

यहां स्कूलों में हैं बच्चों के लिए अजीब नियम, नहीं कर सकते ये काम

मोहित पारीक
  • 08 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • 1/7

आजकल आपने देखा होगा कि कई स्कूलों में थोड़े अजीबोगरीब नियम होते हैं. लेकिन विदेश की कई स्कूलों में ऐसे नियम होते हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं ऐसे ही कई अजीबोगरीब नियमों के बारे में...

  • 2/7

कॉलर बोन दिखाना मना- केंटकी के एक स्कूल में एक स्टूडेंट को इसलिए घर भेज दिया गया था, क्योंकि उसकी कॉलर बोन दिख रही थी. बता दें कि स्कूल के अनुसार यह ड्रेस कोड का उल्लंघन है. स्कूल नियमों के अनुसार आपकी कोलर बोन नहीं दिखनी चाहिए.

  • 3/7

गले नहीं लग सकते- कैलीफोर्निया की एक जूनियर हाई स्कूल में बच्चों को आपस में गले मिलना और हाय-फाइ देना मना है. स्कूल के प्रिंसिपल के अनुसार बच्चों को दूसरे साथियों से हाथ दूर रखना चाहिए.

Advertisement
  • 4/7

ले सकते हैं आधे घंटे की नींद- चीन में छोटे बच्चों को स्कूल टाइम में नींद लेते देखना आम बात है. यहां की कई स्कूलों में बच्चों को स्कूल टाइम में ही आधे घंटे सोने का मौका दिया जाता है. कई रिपोर्ट्स के अनुसार पढ़ाई के बीच में आधे घंटे की नींद आपके मैमोरी और प्रदर्शन में इजाफा करती है.

  • 5/7

नहीं ले जा सकते बाइक्स- साइकल चलाना भले ही बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, लेकिन न्यू जर्सी की स्कूलों में साइकिल स्कूल लाने पर प्रतिबंध है. बताया जाता है कि यह नियम सुरक्षा कारणों के मद्देनजर बनाया गया है.

  • 6/7

कंधे नहीं दिखा सकते- विदेश में कई स्कूलों में लड़कियों को कंधे दिखाने पर बैन है. बताया जता है कि ऐसा होने से बच्चों को ध्यान भटक जाता है और उनका ध्यान पढ़ाई में केंद्रित नहीं होता है.

Advertisement
  • 7/7

पांच से ज्यादा का ग्रुप नहीं- विदेश में कई ऐसी स्कूलें ऐसी भी हैं, जहां पांच से ज्यादा बच्चों का ग्रुप नहीं बनाया जा सकता. साथ ही स्कूल में पांच से ज्यादा बच्चों के ग्रुप में बच्चे नहीं दिखाई देते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement