Advertisement

एजुकेशन

RRB ग्रुप D: जारी हुआ परीक्षा का शेड्यूल, rrbald.gov.in पर देखें..

प्रियंका शर्मा
  • 09 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • 1/10

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी की परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर 2018 को होगा. वहीं बोर्ड ने आज परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और शिफ्ट के बारे में जानकारी दे दी है.


  • 2/10

लिंक रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbald.gov.in पर जारी कर दिया गया है. (डायरेक्ट लिंक पर पहुंचने के लिए यहां क्लिक करें)


  • 3/10

रेलवे ने उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का शहर और शिफ्ट के बारे में जानकारी दे दी है. 
आपको बता दें, अभी उन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है जिनकी परीक्षाएं 17 सितंबर से 16 अक्टूबर को होगी. बाकी उम्मीदवारों की परीक्षा सिटी और तारीख की डिटेल्स संबंधित आरआरबी वेबसाइट पर 13 सितंबर को उपलब्ध कराई जाएगी


Advertisement
  • 4/10

बता दें, सीबीटी ( कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा के लिए मॉक लिंक टेस्ट 10 सितंबर को एक्टिवेट कर दिया जाएगा.

  • 5/10

इसी के साथ रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का एडमिट कार्ड ग्रुप सी तरह ही 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे.

  • 6/10

छात्र 13 सितंबर को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. रेलवे ने कहा है कि उम्मीदवार सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई जानकारी पर विश्वास करें और अन्य वेबसाइटों से बचें.

Advertisement
  • 7/10

बता दें, भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के अंतर्गत कुल 62907 रिक्त पदों को पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसमें हेल्पर, ट्रैक मेन्टेनर, हॉस्पिटल अटेंडेंट, असिस्टेंट प्वॉइन्ट्समैन, गेटमैन और पोर्टर आदि पद शामिल है.


  • 8/10

परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. साथ ही इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.


  • 9/10

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का पहली परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब 90 मिनट में देना होगा. उसके बाद फिजिकल टेस्ट भी होगा और उसकी योग्यता पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग अलग होगी.

Advertisement
  • 10/10

आपको बता दें, आरआरबी इस भर्ती के लिए 15 भाषाओं में पेपर आयोजित कराएगा. जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, उर्दू, गुजराती, पंजाबी, कोंकणी, कन्नड़, मलयालम, असमिया, मराठी, ओडिया, मणिपुरी, तेलुगू और तमिल शामिल हैं..


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement