Advertisement

एजुकेशन

IIT, BHU में होगी 'आदर्श बहू' की ट्रेनिंग, 3 महीने का होगा कोर्स

प्रियंका शर्मा
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • 1/12

डॉक्टर, इंजीनियर, वकील बनने के कोर्सेज के बारे में तो आपने सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं अब एक 'आदर्श बहू' बनने का भी कोर्स शुरू हो गया है. जी हां ये सच है अब इस कोर्स में बताया जाएगा कि एक आदर्श बहू कैसे बन सकते हैं. जानें- इस कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी...

  • 2/12

एक अच्छी 'बहू' बनने का कोर्स आईआईटी बीएचयू ने शुरू किया है.

  • 3/12

इस कोर्स के माध्यम से लड़कियों को आदर्श 'बहू' कैसे बना जा सकता है. उसकी ट्रेनिंग दी जाएगी.

Advertisement
  • 4/12

कोर्स का समय तीन महीने है.

  • 5/12

आपको बता दें, यह ट्रेनिंग आईआईटी बीएचयू का स्टार्ट अप यंग स्किल्ड इंडिया देगा.

  • 6/12

यंग स्किल्ड इंडिया के सीईओ नीरज श्रीवास्तव का कहना है कि इस कोर्स की शुरुआत समाज में बढ़ती हुई समस्या को देखते हुए की जा रही है.

Advertisement
  • 7/12

आईआईटी बीएचयू इस कोर्स को एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर शुरू किया जा रहा है.

  • 8/12

इस कोर्स का नाम 'डॉटर्स प्राइड: बेटी मेरा अभिमान' है.

  • 9/12

नीरज ने बताया इस कोर्स में एक लड़की को 'आदर्श बहू' बनने की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी.

Advertisement
  • 10/12

तीन महीने में उन्हें ये बताया जाएगा कि शादीशुदा जीवन को कैसे ठीक रखा जा सकता है.

  • 11/12

इसी के साथ इस कोर्स में लड़कियों को उनका आत्मविश्वास, इंटरपर्सनल स्किल, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल, स्ट्रेस हैंडलिंग, मैरिज स्किल के साथ कंप्यूटर और फैशन के बारे में जानकारी दी जाएगी.

  • 12/12

अब देखना ये है कि जिन लड़कियों की शादी होने वाली है या हो गई है, उन्हें इस कोर्स को करने के बाद कितना फायदा मिलेगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement