सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने आज CBSE Class 12th result 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वालों की लिस्ट में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा नाम की दो लड़कियां शामिल रहीं. दोनों ही लड़कियों ने इस परिक्षा में 500 में से 499 अंक लाकर टॉप किया है. बता दें, इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल तक चली थी. इस परिक्षा के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए लगभग 31 लाख स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था.
(Getty Image)
बता दें, पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 86.70 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. जबकि 12वीं की परीक्षा में 83.01 स्टूडेंट्स को ही सफलता मिली थी. आइए जानते हैं इस साल किस जोन से कौन सा जोन रहा आगे.
सात जोन में सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंद्रम जोन का रहा. यहां पास होने वाले बच्चों की संख्या 98.2 प्रतिशत रही. जबकि चेन्नई जोन में 92.93 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की. बात अगर दिल्ली के बच्चों की करें तो यहां 91.87 प्रतिशत बच्चों ने मोर्चा मार लिया है.
इस बार कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले बच्चों की लिस्ट में गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा का नाम शामिल हुआ. इन दोनों बच्चों ने 12वीं कक्षा में 500 में से 499 अंक हासिल किए. इसके बाद टॉपर्स की लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त करने वालों में गोरंगी चावला(उत्तराखंड), ऐश्वर्या (उत्तरप्रदेश- बरेली) और भव्य (हरियाणा) ने 498 अंक हासिल करके अपना नाम इस लिस्ट में दर्ज करवा लिया है.
बात अगर टॉपर्स की तीसरी लिस्ट की करें तो इसमें शामिल होने वाले बच्चों के नाम हैं- आयुष उपाध्याय (लखनऊ), महक तलवार (दिल्ली-रोहिणी), प्रार्थी सेनी (हिमाचल- सोलन), वीराज जिंदल (दिल्ली- वंसत कुंज), अनन्या गोयल (मेरठ ), रूबानी चीमा (हरियाणा), ऐशना जैन (गाजियाबाद), वंशिका भगत (यूपी- मेरठ), अर्पित माहेश्वरी (गाजियाबाद), दिशांक जिंदल (चंडीगढ़), दिव्या अग्रवाल (यूपी- मेरठ), पीयूष कुमार झा (उत्तराखंड), टीशा गुप्ता (राजस्थान-अलवर), जी कार्तिक बालाजी (चेन्नई), गरिमा शर्मा (यूपी-नोएडा), इबादत सिंह बख्शी (यूपी-नोएडा), प्रज्ञा खारक्वाल(यूपी- वसुंधरा), श्रैया पांडे (उत्तराखंड-नैनीताल).
हमेशा की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़
दिया है. इस साल 12वीं कक्षा के बोर्ड में जहां 88.70 लड़कियों ने यह
परिक्षा पास की वहीं लड़कों का आंकड़ा 79.4 प्रतिशत रहा.
इस परिक्षा के रिजल्ट को देखते हुए यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि
परिक्षा में बैठने वाली लगभग 11.30 प्रतिशत लड़कियां इस साल असफल रही जबकि
लड़कों का यह आंकड़ा 21.6 प्रतिशत रहा. कहा जा सकता है कि इस बार परिक्षा
में बैठने वाले करीब 32 प्रतिशत असफल बच्चों को निराशा का सामना करना पड़
सकता है.
छात्र
आधिकारिक वेबसाइट पर cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in.
पर देख सकते हैं. आपको बता दें, परिणाम की संभावित तारीख 13 से 17 मई बताई
जा रही थी, लेकिन अब परिणाम तय समय से पहले ही जारी कर दिए गए हैं.
इन वेबसाइटस पर चेक करें रिजल्ट:
cnse.nic.in
cbse.examresults.net
cbseresults.nic.in
results.gov.in