अंगूठियां केवल सुंदर ज्वेलरी नहीं हैं. वे आपके रिश्ते की स्थिति, शिक्षा के स्तर और यहां तक कि आपके व्यक्तित्व के बारे में भी बहुत कुछ बताती हैं. सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस उंगली में अंगूठी पहन रहे हैं. आप जिस भी हाथ में अंगूठी पहनते हैं, उससे आपके बारे में काफी कुछ पता चलता है. आइए जानते हैं आपके अंगूठी पहनने का तरीका आपके बारे में क्या कहता है.
दाएं हाथ के अंगूठे में: अगर कोई महिला दाएं हाथ के अंगूठे में अंगूठी पहनती हैं तो उसकी पर्सनैलिटी टॉमबॉय वाली होगी. वहीं, मुमकिन है उस महिला को जल्दी गुस्सा आता हो या वो थोड़ी जिद्दी हो. ब्राइट साइड के मुताबिक, अगर कोई पुरुष दाएं हाथ के अंगूठे में अंगूठी पहनता है तो उस व्यक्ति में दूसरों की इच्छानुसार काम करने की क्षमता होती है.
तर्जनी उंगली (Index Finger): एक्सपर्ट्स का मानना है कि किसी-किसी संस्कृति में दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में अंगूठी पहनना ये दर्शाता है कि आप शादीशुदा हैं. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि जो लोग इस उंगली में अंगूठी पहनते हैं उन्हें कुछ पाने की चाह रहती है. उन्हें पावर में आने की चाह होती है.
बीच वाली उंगली में (Middle Finger): अगर आप बीचवाली उंगली में अंगूठी पहनते हैं तो आप हर स्थिति का आंकलन कर खुद अपने हिसाब से निर्णय लेते हैं. आप अपने निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होते हैं.
अनामिका उंगली (Ring Finger): अगर आप रिंग फिंगर में अंगूठी पहनते हैं तो इससे आपकी पर्सनैलिटी के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चलता है. बहुत से देशों में इस उंगली में अंगूठी पहनना ये दर्शाता है कि आप शादीशुदा हैं.
कनिष्ठा उंगली (Little Finger): अगर आप अपनी छोटी वाली उंगली में अंगूठी पहनते हैं तो ये आपके प्रोफेशनल स्टेटस को दर्शाता है. इसका मतलब ये भी हो सकता है कि आपके पास किसी अनुशासन या दक्षता में डिग्री है.
aajtak.in