Psychological Tricks: अगर आपको भी लगता है अंधेरे से डर तो... जानें कैसी है आपकी पर्सनैलिटी

क्या आपको पता है कि आपके डर भी आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ बताते हैं. आज हम आपको उन लोगों की पर्सनैसिटी के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अंधेरे से डर लगता है. क्या आपको भी अंधेरे से डर लगता है? अगर हां, तो जानिए अपनी पर्सनैलिटी के राज.

Advertisement
Personality of people who are afraid of darkness Personality of people who are afraid of darkness

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

हर किसी व्यक्ति को किसी न किसी चीज से डर जरूर लगता है. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे किसी भी चीज से डर नहीं लगता है. अलग-अलग लोगों को अलग-अलग चीजों का डर होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस चीज से आपको डर लगता है, उसके आधार पर आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ पता चलता है. आज हम आपको ऐसे ही एक डर और पर्सनैलिटी के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Advertisement

अंधेरे से डर
आपको बच्चों से लेकर बड़ों तक कई लोग ऐसे मिल जाएंगे जिन्हें अंधेरे से डर लगता है. अंधेरे से डरनेवालों के लिए अंग्रेजी में एक शब्द है-निक्टोफोबिया (Nyctophobia). जिल लोगों को अंधेरे से बहुत ज्यादा डर लगता है उन्हें आप निक्टोफोबिक (Nyctophobic) बुला सकते हैं. आइए जानते हैं जिन लोगों को अंधेरे से डर लगता है उनकी पर्सनैलिटी कैसी होती है. 

पर्सनैलिटी में छिपे हैं ये राज
psych2go के मुताबिक, अंधेरे से ज्यादा डर आपको ये सोचकर लगता है कि उस अंधेरेपन में क्या छिपा है. अंधेरा हमें अपने विचारों, यादों और भावनाओं के साथ अकेला छोड़ देता है.

इस वजह से कई लोगों को एंग्जाइटी शुरू हो जाती है. हालांकि, अगर आपको अंधेरे से डर लगता है तो मुमकिन है कि आपके पास रचनात्मक दृष्टि है और आपकी कल्पनाशक्ति भी बहुत तेज है. 

Advertisement

इसी के साथ, आप खुद के भावों को दूसरे के सामने रखने में यकीन रखते हैं. आप काल्पनिक कहानियों और किस्सों से आकर्षित हो जाते हैं. आपका ये डर ये भी बताता है कि आप हिंसा और क्रूरता के प्रति अधिक संवेदनशील हैं.

वहीं, किसी के साथ अन्याय होते देख आप काफी परेशान होते हैं. चाहे रियल लाइफ हो या कोई काल्पनिक कहानी, किसी के साथ भी अन्याय आपको परेशान करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement