बातचीत के दौरान आप तो नहीं करते ये छोटी-छोटी गलतियां? दूसरों को कर सकती हैं नाराज, तुरंत बदलें आदत

Personality Development Tips: अगर आप किसी से बातचीत कर रहे हैं और चाहते हैं कि सामने वाला आपसे नाराज न हो तो आपको अपनी कुछ आदतों में बदलाव करने की जरूरत है. आपको ये महसूस भी नहीं होता कि आपकी ये आदतें जाने-अनजाने लोगों को नाराज करवा सकती हैं.

Advertisement
Personality Development Tips (Representational Image) Personality Development Tips (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

लोगों से हमारे बातचीत का तरीका हमारे बारे में काफी कुछ बताता है. लोगों से हम जिस तरीके से बातचीत करते हैं, उसके आधार पर ही हमारे प्रति अच्छी या बुरी धारणा बनती है. वैसे तो हम सबकी ही कोशिश होती है कि बातचीत के दौरान अपना व्यवहार सभ्य रखें और प्यार से बात करें. लेकिन फिर भी हमारी कई आदतें ऐसी होती हैं जो दूसरों को नाराज कर सकती हैं. हमें अंदाजा भी नहीं होता कि बातचीत के दौरान हमारी ये गलतियां दूसरों को बुरा महसूस करवा सकती हैं या उन्हें नाराज कर सकती हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बदलने की जरूरत है. 

Advertisement

बातचीत के दौरान दूसरों को टोकना: जरा सोचें अगर आप कुछ बोल रहे हैं और बार-बार कोई आपको बीच में टोके तो आपको कैसा लगेगा? जी हां, कुछ लोगों की आदत होती है बातचीत के दौरान दूसरों को टोकना. अगर आपमें भी ये आदत है तो आपको इसे बदलना चाहिए. इस आदत को अच्छा नहीं माना जाता. आपकी ये आदत आपके दोस्तों या जान-पहचान के लोगों को नाराज कर सकती है. 

बहुत ज्यादा व्यंग करना: अगर आपको बातचीत के दौरान बहुत ज्यादा व्यंग करने की आदत है तो आपको इसे भी बदलने की जरूरत है. व्यंगात्मक बातें कभी-कभी तो लोगों को इम्प्रेस कर सकती हैं. लेकिन जरूरी नहीं है कि आपका व्यंग हर किसी को समझ आए. आप किसी के साथ व्यंगात्मक बातें कर रहे हैं ये जनना बहुत जरूरी है. अगर किसी को व्यंग की समझ है तो वो आपकी बातों का बुरा नहीं मानेगा. लेकिन अगर किसी को इसकी समझ नहीं है तो वो आसानी से आपकी बातों का बुरा मान जाएगा. 

Advertisement

केवल खुद के बारे में बात करना: अगर आप दोस्तों या रिश्तेदारों के ग्रुप में बैठकर बात कर रहे हैं और आपकी आदत है कि बार-बार घुमाफिरा के अपने बारे में ही बात करना तो आपको इस आदत को बदलने की जरूरत है. अगर आप हर वक्त अपने बारे में ही बात करेंगे तो इससे दूसरों को लग सकता है कि आप अपने अलावा किसी और बारे में नहीं सोचते. वहीं, दूसरों को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिलेगा. इससे वो आगे आपसे बात करना पसंद नहीं करेंगे. 

बात करते वक्त फोन देखना: आज के वक्त में ये आदत ज्यादातर लोगों में देखने को मिलती है. आप आसानी से ऐसे लोगों को देख पाएंगे जो बातचीत के दौरान अपने फोन में देखते रहते  हैं. अगर आप में भी ये आदत है तो इसे आपको बदलना चाहिए. जब कोई आपसे बात कर रहा है और आप अपने फोन में लगे हुए हैं तो इससे सामने वाले पर ये प्रभाव जा सकता है कि आपको उसकी बात सुनने में कोई रुचि नहीं है. 

हमेशा खुद को सही साबित करना: कुछ लोगों को लगता है कि वो जो बोल रहे हैं वही सही है. वो किसी और की बात से हामी नहीं भर सकते. ऐसे लोगों से दूसरे लोग बात करना पसंद नहीं करते. अगर आपमें भी ये आदत है तो आपको इसे बदलने की जरूरत है. आपको ये समझना चाहिए कि जरूरी नहीं जो आप बोल रहे हैं वही सही है. कभी-कभी दूसरे लोग भी आपसे बेहतर आइडिया या बातें कह सकते हैं. हमेशा खुद को सही साबित करने की आदत आपके दोस्तों को नाराज कर सकती है. 

Advertisement

बातें इधर से उधर करना: अगर आपसे कोई व्यक्ति अपनी बात बता रहा है और आप उस बात को यहां से वहां दूसरों को बता रहे हैं तो आपको इस आदत को बदलना चाहिए. आपकी इस आदत की वजह से लोग आपको भरोसेमंद नहीं मानते हैं और आपसे कोई बात शेयर करना पसंद नहीं करते.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement