Psychological Tricks: जनवरी, फरवरी या मार्च... किस महीने में आता है आपका बर्थ डे? जानें पर्सनैलिटी से कनेक्शन

Birth Month Reveals About Your Personality: अमेरिका की मैग्जीन द रीडर्स डाइजेस्ट में छपे आर्टिकल के मुताबिक, जन्म के महीने से व्यक्ति के स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है. आइये जानते हैं, जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने में जन्मे लोगों की पर्सनैलिटी क्या कहती है.

Advertisement
Photo-Freepik Photo-Freepik

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

इंसान के स्वभाव को कई तरीके से समझा जाता है. मनोवैज्ञानिक अलग-अलग तरीके से इंसानों का अध्ययन करते हैं और उनके स्वभाव के पहचानते हैं. इसमें आपने उठने-बैठने, पहनने-ओढ़ने का तरीका भी शामिल है. आज हम आपको जन्म के महीने के मुताबिक इंसान के व्यवहार के बारे में बताएंगे. अमेरिका की मैग्जीन द रीडर्स डाइजेस्ट में छपे आर्टिकल के मुताबिक, जन्म के महीने से आपके स्वभाव का पता लगाया जा सकता है. आइये जानते हैं, जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने में जन्मे लोगों की पर्सनैलिटी क्या कहती है.

Advertisement

जनवरी में पैदा हुए लोग

जनवरी में पैदा हुए लोगों को मूडी कहा जाए तो शायद गलत न हो. एक्सपर्ट्स ने इस महीने में पैदा हुए लोगों को अतिवादी कहा, यानी इनके स्वाभाव किसी भी प्रकार से चरम सीमा पर होता है. हेल्थ पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि साल के पहले महीने में पैदा हुए लोग मूड डिसऑर्डर जैसे बाइपोलर डिसऑर्डर, सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर, डिप्रेशन और यहां तक ​​कि स्किज़ोफ्रेनिया से ग्रसित हो सकते हैं. वहीं, शोधकर्ताओं ने पाया कि जनवरी में पैदा हुए लोगों का बीमारी का कोई बड़ा खतरा या बचाव देखने को नहीं मिलता है. हालांकि, जनवरी में पैदा हुए लोग सबसे सफल लोगों में से होते हैं.

फरवरी में जन्मे बच्चे

साल के दूसरे महीने यानी फरवरी में पैदा हुए लोग, काफी हद तक जनवरी में पैदा हुए लोगों जैसे ही होते हैं. हालांकि, उनके बड़े होकर सेलिब्रिटी बनने की संभावना अधिक होती है. इनके हेल्थ पर एक्सपर्ट्स ने कहा कि इस महीने में पैदा हुए लोगों को सामान्य बीमारियों से कुछ हद तक सुरक्षा मिलती है. इन लोगों को बीमारियों का खतरा कम होता है लेकिन उनसे बचने की क्षमता उससे भी कहीं ज्यादा है. फिर भी फरवरी के लोगों में कुछ संवेदनशीलताएं होती हैं. चूहों पर किए गए एक अध्ययन के अनुसार, सर्दियों के अंत में पैदा हुए बच्चे मौसम में बदलाव के साथ अच्छी तरह से तालमेल नहीं बिठा पाते हैं और शारीरिक रूप से कम सक्रिय हो सकते हैं. 

Advertisement

मार्च में जन्म वाले लोग

मार्च के महीने में पैदा हुए बच्चों के आशावादी होने की संभावना अधिक होती है. आशावादी होना अपने आप में एक खास विशेषता है. हालांकि इस महीने में पैदा हुए लोगों में हृदय रोग का खतरा ज्यादा होता है. हालांकि, मार्च में जन्मे लोग बुरे में अच्छाई देखने में सक्षम होते हैं. दिल का रोग होने वाले लोगों का आशावादी होना भी एक बड़ा गुण है. जनवरी और फरवरी में पैदा हुए बच्चों के मुकाबले मार्च में पैदा हुए बच्चों पर बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है. हालांकि इनमें रोगों से लड़ने की क्षमता भी अधिक होती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement