UPSC Topper Waseem Ahmad Bhat: वसीम अहमद भट्ट के पिता जम्मू कश्मीर स्टेट एग्रीकल्चर विभाग में हैं जबकि उनकी मां हाउस वाइफ हैं. वसीम ने NIT श्रीनगर से सिविल इंजीनियरिंग की है. UPSC के लिए यह वसीम का तीसरा अटेम्पट था. उन्होंने NIT से पास आउट होने के बाद दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी की और 2020 में वो एग्जाम क्रेक करने में सफल रहे. उन्होंने 2021 में भी एग्जाम दिया था लेकिन मनचाही रैंक न मिलने पर उन्होंने उसे छोड़ दिया. फिर वसीम ने 2022 का एग्जाम दिया और इस बार वो 7वीं रैंक पाने में सफल रहे.
आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा, 'मेरे लिए UPSC में 7वीं रैंक हासिल करना बहुत बड़ी बात है. मैंने इसके लिए पहले भी प्रयास किए थे, लेकिन इतनी अच्छी रैंक नहीं आई थी. मुझे मेरे माता - पिता और दादू से प्रेरणा मिली UPSC करने की. जब मैं छोटा था तब से ही घर में सब कहते थे कि बड़े होकर डीएम बनना है. फिर जब मैं NIT श्रीनगर में था तब मैंने UPSC के बारे में जाना और इसके लिए तैयारी की.' आइये जानते हैं उनसे बातचीत के कुछ खास अंश-
कश्मीर के हालात के बारे में क्या सोचते हैं?
वसीम अहमद भट ने कहा कि मेरा लक्ष्य पब्लिक की सेवा करना है, क्योंकि हम पब्लिक सर्वेंट हैं. खासकर ट्राइबल और समाज के पिछड़े वर्गों के लिए मुझे काम करना है. कश्मीर के लोग काफी टेलेंटेड हैं. उन्हें मौका मिलता है तो वो साबित करते हैं. मैं और मेरे दोस्त भी कश्मीर से आते हैं उन्होंने भी UPSC में अच्छी रैंक हासिल की है. चाहे कोई भी फील्ड हो कश्मीर के लोग खुद को साबित करते हैं और बाकी लोगों के लिए भी प्रेरणा बनते हैं. 370 धारा जब हटाई गई तब मैं दिल्ली में था. उस वक्त मैं क्लासेस अटेंड करता रहा. कोई ऐसी दिक्कत नहीं आई.
आप अनंतनाग के कस्बे दोरू से आते हैं आपको किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा?
जब आप किसी छोटी जगह से आते हैं तो सबसे बड़ी समस्या गाइडेंस की होती है और मेरे सामने भी यही समस्या थी. अभी मैं नागपुर में हूं तो यहां कई छोटी जगह से लोग आते हैं जिन्हें इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. जब मैं दिल्ली गया तो मुझे कई बातों के बारे में पता लगा. जैसे मैं करोल बाग गया तो मुझे कई बातों के बारे में जानने मिला. वहां कई लोग मिले जिनसे UPSC के बारे में बात होती थी जिन्होंने एग्जाम दिए और जिन्होंने नहीं दिए वो भी अपना एक्सपीरियंस शेयर करते थे.
इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे गए?
UPSC के इंटरव्यू में लोग कई तरह की बातें सोच कर जाते हैं लेकिन मुझसे Anthropology के सवाल पूछे गए. मुझसे ट्राइब्स से जुड़े सवाल पूछे गए. इसके अलावा नॉर्मल सवाल क्या पसंद है? क्या नहीं? कहां से आते हो...ये सब सवाल पूछे जाते हैं.
UPSC पहली बार मैंने 2020 में दिया था उसमें मुझे लगा की मैंने अच्छा किया लेकिन कई खामियां थी. इसलिए मैंने दोबारा एग्जाम दिया और कामयाबी पाई. जब रिजल्ट आया तो मैंने घर फोन किया मेरी मां बेहद खुश थीं. उनके आँखों में ख़ुशी के आंसू थे. मेरे भाई बहन भी काफी उत्साहित हैं.
आदित्य बिड़वई / योगेश पांडे