Covid-19 Update: सभी सरकारी, प्राइवेट स्‍कूलों में मास्‍क हुआ अनिवार्य, इस राज्‍य ने लिया फैसला

मास्क अनिवार्यता के निर्देश के साथ ही स्कूलों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. इस संबंध में सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों को आदेश दे दिए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि बिना मास्क के किसी को भी स्कूल कैंपस में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement
Mask Made Mandatory Mask Made Mandatory

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए, उत्तराखंड सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में मास्क अनिवार्य कर दिया है. उत्तराखंड के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि स्कूल में हर कर्मचारी, शिक्षक और बच्चे को मास्क पहनना होगा. देश में COVID-19 की स्थिति बिगड़ने लगी है और कई इलाकों में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. ऐसे में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को मास्क पहनकर आना होगा और सैनिटाइज़र-थर्मल स्क्रीनिंग का उपयोग करना होगा."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि स्कूलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का यथासंभव पालन किया जाए और स्कूलों में बड़े पैमाने पर कोरोना के संबंध में जागरुकता अभियान चलाए जाएं ताकि वायरस के आने वाले खतरे को पहले ही टाला जा सके. आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि बिना मास्क के किसी को भी स्कूल कैंपस में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

एजेंसी के अनुसार, मास्क अनिवार्यता के निर्देश के साथ ही स्कूलों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. इस संबंध में सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों को आदेश दे दिए गए हैं. उत्तराखंड के प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने पिछले सप्ताह Covid-19 की स्थिति की वर्चुअल समीक्षा की. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा जून 2022 में जारी कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement