UPSC NDA, NA 1 Final Result Out: यहां चेक करें एनडीए और एनए- 1 फाइनल रिजल्ट, ये है डायरेक्ट लिंक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें 641 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर सफलता प्राप्त की है. इस साल पंजाब के अरमानप्रीत सिंह ने शीर्ष स्थान हासिल किया. उम्मीदवार अपना रिजल्ट UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं.

Advertisement
UPSC NDA NA 1 Result Out UPSC NDA NA 1 Result Out

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने 641 उम्मीदवारों की एक मेरिट सूची जारी की है, जिन्होंने मेन्स एग्जाम क्लियर करके मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं. इस साल कुल 641 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में अपने प्रदर्शन के आधार पर सफलता प्राप्त की है. पंजाब के अरमानप्रीत सिंह ने इस परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया, जिससे वह इस साल के टॉपर बने हैं. आइए जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है.

Advertisement

Direct Link to Check Result

अभ्यर्थी नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Step 1- यूपीएससी एनडीए और एनए 1 रिजल्ट चेक करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें.

Step 1- यूपीएससी वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी एनडीए और एनए 1 फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.

Step 1- आपकी स्क्रीन पर एक नई पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. इसमें कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर और नाम चेक कर सकते हैं.

यूपीएससी की ओर से जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि उम्मीदवारों के अंक अंतिम परिणाम की घोषणा की तिथि से 15 दिनों के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इन अंकों को भी कैंडिडेट्स पोर्टल पर चेक कर सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार किसी भी कार्यदिवस पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23381125, या 011-23098543 पर कॉल कर सकते हैं. परिणामों से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए. 

Advertisement

बता दें कि UPSC हर साल NDA और NA परीक्षाओं का आयोजन करता है, जिसके जरिए उम्मीदवारों का चयन रक्षा और नौसेना अकादमियों में ट्रेनिंग के लिए किया जाता है. इस परीक्षा के जरिए चयनित उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बन सकें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement